निर्भया की मां ने कहा- मेरी बच्ची से इन्साफ में देरी, राजनीतिक पार्टी भाजपा व ‘आप’ क्यों नहीं होने दे रही हैं फैसला

0
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में फांसी की तारीख आने के बाद भी दोषियों की लेटलतीफी
और नियम-कानून के चलते दोषियों की फांसी में देरी होती दिख रही है उससे निर्भया की मां काफी परेशान हैं।
शुक्रवार को दिए एक इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोने लगीं।
इस मामले में जिस तरह गुरुवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए उससे निर्भया की मां आशा देवी बहुत आहत हैं।
उन्होंने कहा कि इतने साल तक मैं राजनीति पर कभी नहीं बोली
लेकिन आज कहती हूं कि जिस तरह मेरी बच्ची की मौत पर राजनीति हो रही है वह ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब मैं जरूर कहना चाहूंगी कि जब 2012 में घटना हुई तब इन्हीं लोगों ने हाथ में तिरंगा लिया और काली पट्टी बांधी, खूब रैलियां कीं, खूब नारे लगाए।
लेकिन आज यही लोग उस बच्ची की मौत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कोई कह रहा आप ने रोक दिया,
कोई कह रहा है मुझे पुलिस दे दीजिए दो दिन में रोक के दिखाऊंगा।
also read एएमयू छात्रः नागरिकता संशोधन कानून, सीएए, एनआरसी, एनपीआर, जेएनयू हिंसा का विरोध
आशा देवी ने आगे कहा, तो अब मैं जरूर कहना चाहूंगी कि ये अपने फायदे के लिए दोषियों की फांसी को रोके हैं।
हमें इस बीच में मोहरा बनाया, इन दोनों के बीच में मैं फंसी हूं।
तो मैं कहना चाहती हूं खासकर प्रधानमंत्री जी से कि आपने 2014 में बोला था,
‘बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार’।
मैं साहब आपसे हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं कि जिस तरह से आप दोबारा सरकार में आए हैं, जिस तरह से आपने हजारों काम किए।
इस कानून का संशोधन कीजिए क्योंकि कानून बनाने से नहीं होगा।
मैं आपसे हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं कि एक बच्ची की मौत के साथ मजाक मत होने दीजिए,
उन दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर लटकाइए और देश को दिखाइए कि हम देश के रखवाले हैं,
महिला की सुरक्षा करने वाले हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More