आज से पूरा शहर गोरखपुर महोत्सव के रंग में रहेगा सराबोर

0
इंतजार खत्म हुआ। आज से लगातार तीन दिनों तक पूरा शहर गोरखपुर महोत्सव के रंग में सराबोर रहेगा।
जमीं से आसमां तक महोत्सव की छटा दिखेगी।
दिन भर खेल से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का दौर चलेगा तो शाम से लेकर आधी रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी।
महोत्सव में हर दिन अलग-अलग कलाकार मनोरंजन का मंच संभालेंगे।
पहले दिन बॉलीवुड नाइट में मशहूर गायिका अलका याग्निक अपनी मधुर आवाज से समां बांधेगी तो दूसरे दिन शाम का मुख्य मंच भोजपुरी नाइट के नाम होगा।
लोक गायक भरत शर्मा व्यास, भोजपुरी गायक वंदना और आकाश शुक्ला अपने गीतों से तो गजोधर भईया यानी राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाएंगे।
सांसद रवि किशन, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का पाठ करेंगे।
Also read : Aaj ka Rashifal 11 जनवरी 2020 राशिफल
आखिरी दिन के बॉलीवुड नाइट का मंच सोनू निगम के नाम होगा जिन्हें पिछले दो गोरखपुर महोत्सवों से पर्यटन विभाग बुलाना चाह रहा था
लेकिन किन्हीं वजहों से वे महोत्सव का हिस्सा नहीं बन पाए।
भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भी महोत्सव का हिस्सा बनेंगी।
13 जनवरी की शाम में वे भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर करेंगी।
महोत्सव में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों, सभी के लिए कुछ न कुछ है।
किचन के सामान से लेकर ऑटोमोबाइल्स तक के स्टॉल महोत्सव में मिलेंगे तो वहीं बच्चों के लिए अलग किड्स जोन होगा।
वे फिल्मों का भी आनंद उठा सकेंगे।
महोत्सव परिसर में ही खाने-पीने के लिए फूड जोन होगा।
कई राज्यों के शिल्पकार अपने-अपने उत्पादों के साथ महोत्सव में पहुंचे हैं।
दोपहर 12 बजे पर्यटन राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तो 13 की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समापन।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More