उग्र भीड़ ने चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा,सर्विस रिवाल्वर निकालकर बचाई अपनी जान
शाहजहांपुर,। साइकिल सही कराकर वापस घर जा रहे बालक को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया।
पिपरौला चौकी इंचार्ज ने शव को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया। जिस पर भीड़ उग्र हो गई और चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा।
कांट थाना क्षेत्र के गांव जमौर निवासी धर्मपाल का 12 वर्षीय बेटा मोहन गुरुवार को साइकिल ठीक कराकर लौट रहा था। गांव के मोड़ पर पीछे से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया।
हादसे में बालक की मौत होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी पिपरौला सचिन पुनिया ने शव को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कांट थाने में भेजा।
कुछ देर बाद उग्र भीड़ चौकी पर पहुंच गई और दारोगा सचिन पुनिया को घेरकर पिटाई लगा दी। चौकी इंचार्ज ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर भीड़ पर तान दी और किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। आक्रोशित भीड़ ने शाहजहांपुर-कांट स्टेट हाईवे पर जाम कर दिया।
एसडीएम सदर ने किसी तरह स्थिति को संभाला। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं पहुंची है।

