पूर्वांचल केशरी पहलवान का गृह जनपद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
कुश्ती कला (पहलवानी) भारतीय संस्कृत का विशिष्ट अंग है आदि काल से लोग कुश्ती प्रेमी रहे हैं आज ये प्रेम व खुशी उस समय देखने को मिला जब देवरिया जनपद का लाल जौनपुर मे आयोजित
पुर्वांचल कुश्ती प्रतियोगिता से विजेता बनकर अपने गृह जनपद पहुंचे बताते है कि पैना गांव निवासी सन्नीराज पूर्वांचल केशरी बन जनपद सहित क्षेत्र का मान बढाया है।
