प्रदेश में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर उनका वेतन हड़पने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
जिलों में तैनात होमगार्ड विभाग के अफसरों पर यह आरोप लगने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
फिलहाल गौतमबुद्घ नगर (नोएडा) में दो महीने की जांच में यह घोटाला सामने आया है।
मामले की जांच के लिए शासन की तीन सदस्यीय कमेटी नोएडा पहुंच गई।
उससे 10 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने आशंका जताई कि अगर एक जिले में इस तरह की गड़बड़ी हो रही है,
तो अन्य जिलों में भी ऐसा संभव है।
नोएडा की जांच रिपोर्ट आने के बाद जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों की भी जांच कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि डीजी होमगार्ड के सीनियर स्टाफ अफसर सुनील कुमार,
मिर्जापुर के वरिष्ठ जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप सिंह और बागपत की जिला कमांडेंट नीता भारती को जांच के लिए नोएडा भेजा गया है।
Also read : 13 नवंबर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal
 
			 
				