लखनऊ(विभूतिखंड): पुल पर टकराई एसयूवी और कार,तीन घायल,चालक नशे में धुत थे
लखनऊ में विभूतिखंड थानाक्षेत्र के पिकअप पुल पर रविवार देर रात एसयूवी और कार टकरा गईं।
हादसे में तीन युवक घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है।![Lucknow]()
प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी के मुताबिक,
इंदिरानगर सेक्टर-19 निवासी गौरव सिंह रावत अपने मौसेरे भाइयों श्याम सिंह और
रोहित सिंह के साथ विभूतिखंड स्थित उत्तराखंड भवन में आयोजित एक शादी समारोह में जा रहे थे।
लोहिया पार्क की तरफ से वह पुल पर चढ़े। उनके पीछे से एक ओला कैब भी पुल पर चढ़ी।
अचानक लोहिया अस्पताल की तरफ वाले पुल पर जाते समय दोनों गाड़ियां टकरा गईं।
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और गौरव, श्याम और रोहित घायल हो गए।
पुलिस ने तीनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
Also read : जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई मोबाइल पोस्टपेड सेवा

