पूर्वांचल में आकाशीय बिजली ने छह जिलों पर कहर बरपाया

0
पूर्वांचल में आकाशीय बिजली ने छह जिलों पर कहर बरपाया है।
जिलों के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई।
ये बिजली मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, वाराणसी और मऊ जिले में गिरी है।
मऊ, आजमगढ़ और वाराणसी में तीन-तीन, चंदौली और जौनपुर में दो-दो,
और मिर्जापुर में एक की मौत हुई है।
वहीं कई लोग झुलस गए हैं।
वाराणसी के जंसा थाने के सत्तनपुर बनियानी गांव में सुमित्रा(42), सिहोरवा निवासी संजू,
और बड़गांव निवासी सीमा पाल(30) की मौत हो गई।
मऊ जिले में शाम चार बजे करीब तीन स्थानों पर बिजली गिरने से तीन की मौतें हुई,
जबकि एक महिला झुलस गई।
बिजली गिरने की पहली घटना चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के करमी खुर्द गांव में हुई।
यहां यहां बिजली की चपेट में आने से एक दंपत्ती की मौत हो गई।
वृद्ध दंपत्ती में हरिकिशुन 65 और उनकी पत्नी शीलावती 60 दोनों घटना के समय खेत की तरफ गए थे,
इसमें हरिकिशन भैंस चरा रहा था जबकि शीलावती पास में ही घास काट रही थी।
मऊ जिले की दूसरी घटना सरायलखंसी थाने के पंडितपुरा गांव में घटी
यहां पशुओं को चारा दे रही रेनू पत्नी पंकज चौहान बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसी
इस दौरान उसकी मां की मौत हो गई।
तीसरी घटना भी लखंसी थाना क्षेत्र के बबुआ पुर गांव में घटी।
यहां बहादुर चौहान की पत्नी पन्ना देवी गिरी बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।
ताबड़तोड़ हुई इस घटनाओं सूचना मिलने से प्रशासन भी हलकान रहा मरने वालों के घर कोहराम मच गया।
जबकि पन्ना को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आजमगढ़ जिले में बिजली गिरने से मंगलवार की दोपहर जहानागंज थाने के पुनर्जी गांव में मछली मारते समय एक बालक की मौत हो गई।
जबकि दूसरा झुलस गया।
जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं मेंहनगर थाने के विषहम इमादपुर गांव में बकरी चराते समय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई।
कई लोगों की भैंस मर गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मरने वालों की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुबारकपुर संवाददाता के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब तीन बजे समौधी गांव में
स्थित ईदगाह के मीनार पर बिजली गिरने से जहां मीनार का ऊपरी हिस्सा ध्वस्त हो गया।
वहीं चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई।
जबकि दो झुलस गए।
इनका सीएचसी मुबारकपुर में इलाज चल रहा।
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली के मुबारकपुर गांव में बिजली गिरने से किशोरी की मौत हुई,
जबकि उसकी उसकी सात वर्षीय चचेरी बहन झुलस गई।
इसी तरह शहाबगंज के पखनपुरा गांव में बिजली गिरने से अधेड़ की मौत हो गई।
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर, महराजगंज, सिकरारा, बदलापुर, बरईपार में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
बदलापुर में भैंस की जान चली गई।
बरईपार एवं सिकरारा में घर के सामान जलकर नष्ट हो गए।
मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सरायचौहन गांव में मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी।
बिजली की चपेट में आकर नन्हें लाल मौर्य (48) झुलस गए।
परिवार वाले उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर ले आए,
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वह घर से थोड़ी दूर स्थित धान का खेत देखने गए थे।
वह प्रयागराज मार्ग पर पूरऊपुर में लाइट साउंड की दुकान चलाते थे।
महराजगंज क्षेत्र के शेषपुर खुटहनी गांव में सुबह किसान शोभनाथ पटेल (55) खेत में कटहल के पेड़ के नीचे बैठे थे।
also read : श्रीगोरक्षपीठ के महंत वैश्विक क्षितिज पर राजनीति और धर्म के द्वन्द्व के उत्तर हैं: स्वामी वासुदेवाचार्य
पेड़ पर बिजली गिरी और वे चपेट में आकर झुलस गए।
परिजन उन्हें महराजगंज सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिर्र्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बार्डर पर स्थित डकही ग्राम सभा से सटे चंदौली के
हिनौता गांव में मंगलवार की दोपहर करीब आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की की मौत हो गई
और तीन लोग झुलस गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को सीएचसी अहरौरा लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद तीन झुलसे लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतका के शव को लेकर परिजन चले गए ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More