नई दिल्ली। उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर से विवादों में गिर गए हैं।
दरअसल, प्रणव सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में वो शराब के नशे में एक दो नहीं बल्कि
4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते नजर आ रहे हैं। और बैगग्राउंड में ‘लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला…’ गाना चल रहा है।
विधायक जी वीडियो में उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। साथ ही एक हाथ में रिवाल्वर और दूसरे में कार्बाइन लेकर नशे में झूमते नजर आर रहे हैं।
वहीं, उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में ऐसा सिर्फ आप ही कर सकते हैं।
क्या यह डांस 'तमंचे पर डिस्को' की कैटेगरी में आ सकता है?
वैसे आप लोगों को बता दें कि इस वीडियो में जो साहब शराब पार्टी में बंदूक लहराते दिख रहे हैं यह और कोई नहीं #BJP के विधायक #KunwarPranavSinghChampion हैं
Shameful act by the MLA pic.twitter.com/GWNq7T5UyO
— Parul Sabherwal (@parulsabherwal) July 10, 2019