प्रयागराज: ड्यूटी से लौटे सेना के जवान को बाइक सवार बदमाशों ने घर के भीतर मारी गोली

0
प्रयागराज। केंद्रीय आयुध भंडार में नायक के पद पर तैनात फौजी को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी।
सिर व पीठ में गोली लगने से फौजी गंभीर रूप से घायल हुआ है। सीएचसी चाका में प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब तक की पुलिस तस्दीक में हमले के पीछे आशनाई का मामला सामने आया है। पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस के रडार पर घायल सैन्यकर्मी के घरवाले और पास का रहने वाला एक युवक ही है।
मूलत: बारा थाना क्षेत्र के सीध टिकट गांव निवासी कन्हैयालाल द्विवेदी (40) केंद्रीय आयुध भंडार छिवकी, नैनी (सीओडी) के डीएससी में सेना के नायक की पोस्ट पर तैनात हैं।
वह वर्तमान में सीओडी छिवकी से करीब डेढ़ किमी दूर पर मकान में पत्नी मधु द्विवेदी व चार बच्चों बड़ी बेटी आस्था उर्फ वैष्णवी (20), छोटी बेटी प्रिया उर्फ रक्षा द्विवेदी (13), बेटे राज द्विवेदी और रिषभ द्विवेदी के साथ रहते हैं।
भतीजे सुमित द्विवेदी ने बताया कि चाचा कन्हैयालाल की सोमवार को रात्रि ड्यूटी थी। ड्यूटी से सुबह करीब 10.30 बजे घर पहुंचे। वे घर के अगले हिस्से में बने पोर्च में साइकिल खड़ी करने लगे, तभी उन पर हमला हो गया।
एक गोली उनके पीठ में और दूसरी सिर पर लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची ने उन्हें सीएची चाका ले गई। जहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल पर जो साक्ष्य मिले हैं, उसके मुताबिक हमलावर और सैन्यकर्मी कन्हैयालाल के बीच पहले पोर्च में ही जमकर गुत्थमगुत्थी हुई है, क्योकि पोर्च का सारा सामान बिखरा हुआ था।
दो साइकिलें थी दोनों पड़ी हुई थी। वहां की स्थिति बता रही थी कि कुछ देर पहले वहां दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले हैं। पुलिस इस एंगल और परिजनों के बयान को मिलाकर जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर नैनी वीके सिंह ने बताया कि कन्हैयालाल की स्थिति बेहद क्रिटिकल बताई जा रही है। वह बोल नहीं पा रहे हैं। उनके सिर और पीठ में अभी गोली धंसी हुई है।
उन्हें आईसीयू में रखा गया है। मामला घर से ही जुड़ा लग रहा है लेकिन बिना जांच पूरी हुए कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More