हर हालत में 9 बजे तक कार्यालय पहुंचे अधिकारी, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई: सीएम योगी

0
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस समेत सभी विभागों के अफसरों को सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
योगी विकास कार्यों को समय से पूरा करने औरजनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अफसरों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अफसरों से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने की भी बात कही थी।
इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारयों और पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी।इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि
दागी अफसरों व कर्मचारियों को जबरन सेवा से रिटायर कर दिया जाएगा। ऐसे अफसरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी प्रारम्भ कर दी गई है।
योगी आदित्यनाथ पुलिस और प्रशासन से सख्ती से पेश आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने पुलिस प्रशासन में फैले भ्रष्टाचारके मुद्दे पर समीक्षा बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने कहा था कि
वर्दी के नाम पर कलंक बन चुके पुलिसकर्मियों के लिए विभाग में कोई जगह नहीं है। इसके अलावा उन्होंने लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को रोक ना पाने के लिए भी अधिकारियों से कड़े सवाल पूछे थे।
सीएम योगी ने पूछा था, ‘आप के आस-पास सारे संसाधन मौजूद हैं, पूरी छूट है और दावे के अनुसार आप सड़क पर ही रहते हैं फिर भी अपराध की घटनाएं क्यों हो रही हैं?
अपराध होने के बाद भी आपका ऐक्शन क्यों नहीं दिखता। किसी घटना का जब मीडिया ट्रायल शुरू हो जाता है, उसके बाद ही आपका ऐक्शन क्यों दिखता है।’
मुख्यमंत्री ने जेलों को अपराधियों के आराम और अपराध संचालन का अड्डा बन जाने पर भी नाराजगी जताई थी। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन की समीक्षा बैठक के दौरान भ्रष्ट और नकारा अफसरों को चिह्नित कर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के निर्देश थे।
उन्होंने कहा था कि सरकार को उन अधिकारी-कर्मचारियों की जरूरत नहीं है, जो व्यवस्था के प्रति ईमानदार नहीं हैं। सीएम की बैठक के बाद ही ऐसे अफसरों की फाइलें खंगालना शुरू कर दिया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More