देवरिया: ऐसी शख्सियत जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने पैसों से लगाते है पौधे

0
देवरिया। विजेंद्र राय जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति बहुत ही गंभीर है और

पर्यावरण संरक्षण के

पर्यावरण के प्रति समर्पित और संकल्पित ऐसे लोग कमोवेश ही देखने को मिलते है। पर्यावरण
सरंक्षण के प्रति इनके प्रेम को देखकर हम इनके जज्बे को हम सलाम करते है।
पर्यावरण को बनाये रखने के लिए एक बार फिर आज 500 से ऊपर पौधे लगाए गए,
ये सारे पौधे गोरखपुर विंध्यवासिनी पार्क से लिए गए है ,जिसमे नीम्,कदम, गुलमोहर,
अर्जुन के पौधे है ,ये सभी पौधे प्रहरी विजेंद्र राय (लवली) खुद के पैसे से खरीदते है और
आज कुर्ना नाले के बाँध पर पौध लगाने में देवरिया टीएसआई रामवृक्ष यादव, विजेंद्र राय
(लवली),तस्लीम मालिक, रामायण राव. पत्रकार सम्पूर्णेश पांडे.,देवेंद्र राय, अनुराग मिश्रा,
वेदप्रकाश तिवारी,ओमप्रकाश मणि, ऋषि तिवारी, प्रवीण शास्त्री, समेत आस-पास के लोगो ने भी पौधा लगाने में हिस्सा लिए।
ये देवरिया की ऐसी सख्सियत है जो तीन लाख से ज्यादा पौधा लगाने का आवार्ड पा चुके है और
पर्यावरण को आज भी बचाने में जी-जान से लगे है,पर कोई प्रशासनिक मदद लिए बिना इतना पौधा लगाना,
अपने आप में देवरिया के लिए रिकॉर्ड है, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना समाज में एक अच्छा सन्देश देने के बराबर है,
कि “आओ मिल कर वृक्ष लगाए, प्रकृति का ना करे हरण पर्यावरण को बचाये”।
वही अगर हम बात करे पर्यावरण पर तो उसे उजाड़ने में हम लोगो का हाथ और
प्रशासन का प्रयास है पर कब तक? कब जागेंगे हम? कब गंभीर  होगा सिस्टम?
रिपोर्ट- संपूर्णेश पांडेय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More