मुजफ्फरनगर: अज्ञात हमलावरों ने टोल प्लाजा पर मचाया तांडव, टोलकर्मी को पीटा

0
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार को तकरीबन 25 कार सवारों ने
जमकर तोड़ फोड़ करते हुए टोल कर्मियों के साथ मारपीट की।
सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी फरार हो गए।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। टोल कर्मी विकास की तहरीर पर

टोल प्लाजा पर

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया है।
अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राज्य मार्ग स्थित रोहाना के पास टोल प्लाजा है।
शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे 20-25 अज्ञात हमलावर 5 कारो में सवार होकर टोल पर पहुंचे।
कारों से उतरते ही टोल पर तोड़फोड़ करते हुए टोलकर्मियों के साथ मारपीट शुरु कर दी।
टोल प्लाजा के बूथ नंबर-दो पर तैनात कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह ने हमलावरों का विरोध किया, तो
उसके साथ केबिन में ही जमकर मारपीट की गई। टोल के बैरियर भी तोड़ डाले गए।
वारदात के चलते करीब दस मिनट तक टोल प्लाजा फ्री रहा,
जिससे दोनों तरफ के वाहन बिना टोल दिए ही निकलते रहे।
तोड़फोड़ से टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं, आनन-फानन में रोहाना चौकी इंचार्ज एसआई मनोज शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस टीम को देखते ही हमलावर गाड़ियों में बैठकर वहां से फरार हो गए।
टोल प्लाजा के मैनेजर मंगन सिंह ने हमले में टोल को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान होने की बात कही है।
वहीं, इस मामले में देवबंद हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी विकास कुमार ने
पांच गाड़ियों में आए 20-25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी,
जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने घायल टोल कर्मी धर्मेंद्र को जिला हॉस्पिटल भिजवाया।
सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि, केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि,
हमले की वजह क्या थी? सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More