फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने, अपने विकलांग डिलीवरी बॉय को तोहफे में दी इलेक्ट्रिक साइकिल
नई दिल्ली। जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करने वाला दिव्यांग युवक रामू साहू को
उसकी कम्पनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल गिफ्ट की है।
इंटरनेट पर जोमैटो की इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है।
रामू राजस्थान के ब्यावर का रहने वाला है।
वह जौमैटो के लिए व्हीलचेयर पर खाने की सप्लाई करता था।
किसी ने उसका वीडियो बनाकर ट्विटर पर डाल दिया।
जोमैटो के संस्थापक को जब पता चला कि
उनका डिलीवरी बॉय व्हीलचेयर पर खाने की सप्लाई करता है तो
उन्होंने उसे इलेक्ट्रिक साइकिल देने का फैसला किया।
Ramu getting a hang of his new ride.
pic.twitter.com/C7iaxWtDCf
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) May 28, 2019