चंदौली: पूर्वांचल में आकाशीय बिजली और आंधी से 5 की मौत, 9 घायल

0
चंदौली। फैनी तूफान का असर उत्तरप्रदेश पर भी पड़ रहा है। 10 से 12 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। चंदौली और सोनभद्र जिले में फैनी की दस्तक से 12 घंटे पहले पूर्वी उत्तरप्रदेश में अचानक मौसम बदल गया। आंधी और बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार की मौत हो गई है।
वहीं, पेड़ के नीचे दबकर एक व्यक्ति की जान चली गई। यूपी में अब तक पांच मौतें हुई हैं। नौ घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश को अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल तक समूचे प्रदेश में आंधी, बारिश के आसार हैं।
चक्रवाती तूफान फैनी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ओडिशा में पुरी के तट से टकराया। लेकिन, इससे पहले इसका असर पूर्वी उत्तरप्रदेश में देखने को मिला। गुरुवार शाम तेज आंधी के चलते शहाबगंज थाना क्षेत्र के राममाड़ो गांव में एक नीम का पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 58 वर्षीय राजेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। वहीं, शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव में अकाशीय बिजली की चपेट में आकर 22 वर्षीय बुल्लू सोनकर, सैयदराजा थाना क्षेत्र के मगरही ही गांव में 25 वर्षीय संतोष बियार की मौत हो गई। मौसम बिगड़ने के बाद ये दोनों मवेशियों को तबेले में बांध रहे थे।
इसी तरह सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 18 वर्षीय एक रिजवान की मौत हो गई। जबकि 5 लोग झुलस गए। सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नौडिहा गांव में शाम चार बजे बिजली गिरने से 15 वर्षीय नंदन की मौत हो गई। वहीं, राजेंद्र यादव और दिलीप गंभीर रूप से झुलस गए।
जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डीएम चंदौली नवनीत सिंह चहल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा राहत कोष से पीड़ित परिजनों की मदद की जाएगी। लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस चक्रवात की वजह से 3 और 4 मई को उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने और तेज यानि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। इस वजह से वातावरण में 80 से 90 प्रतिशत नमी आ सकती है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने किसानों और भंडार गृहों को खासतौर पर सलाह दी है कि नमी, तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कटी फसल, खुले में रखे अनाज और खेतों में तैयार खड़ी फसल को काट कर सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था करें।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी अंचल में आंधी-पानी के आसार हैं जबकि 4 मई को दक्षिण यूपी को छोड़कर पूरे प्रदेश में आंधी-पानी की आशंका है। राजधानी लखनऊ और आसपास का इलाका भी मौसम के इस बदले तेवर की चपेट में आ सकता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More