राष्ट्रीय जजमेंट
फिरोजाबाद। बाइक एजेंसी में नौकरी करने वाली युवती का सहकर्मी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं शादी के बाद रहने के लिए नया मकान खरीदने के नाम पर तीन लाख रुपये लेकर नोटरी पर फर्जी हस्ताक्षर करा लिए।
एक वर्ष बाद युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया।
पीडि़ता की शिकायत पर थाना उत्तर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाना उत्तर क्षेत्र में रहने वाली युवती एक बाइक एजेंसी में नौकरी करती है। उसके साथ संजय सिंह निवासी छारबाग रामनगर, थाना दक्षिण भी काम करता था। पीडि़ता का आरेाप है कि एक संजय ने शादी का प्रस्ताव रखा।
इसके बाद उसने एक प्लॉट लेने की बात कही। उसने कहा कि शादी के बाद दोनों अलग इसी मकान में रहेंगे। इसके बदले में आरोपित ने युवती से दो लाख रुपये ऑनलाइन और एक लाख रुपये नकद ले लिए। साथ ही नोटरी फर्जी हस्ताक्षर भी करा लिया। इसके बाद वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा।
जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। उसने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार सुबह नौ बजे आरोपित को बंबा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments are closed.