टक्कर-मार गैंग का भंडाफोड़, 40 हजार की चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, नगद रुपये बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की बारा हिंदू राव थाना टीम ने कुख्यात टक्कर-मार गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो खतरनाक पॉकेटमार सह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी भीड़ या एकांत जगहों पर लोगों से टक्कर मारकर झगड़ा खड़ा करते थे और मौका पाकर जेब से नकदी व कीमती सामान चुरा लेते थे। पुलिस ने इनसे चोरी के 40 हजार में से 9 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं।

उत्तर जिले के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि 25 दिसंबर को फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी शालिंदर कोहली (55 वर्ष) ने ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई। कोहली पुरानी गाड़ियों का कारोबार करते हैं। वे उस दिन अजाद मार्केट, बारा हिंदू राव शॉपिंग करने आए थे। दोपहर करीब 4:30 बजे बहादुरगढ़ रोड पर अगरवाल स्वीट्स के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे जानबूझकर टक्कर मारी और बेवजह झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा खत्म कर भागते समय उन्होंने कोहली की पैंट की जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई।

एसएचओ इंस्पेक्टर राजीव रंजन की देखरेख में और एसीपी विदुषी कौशिक के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से एक आरोपी की पहचान सदर बाजार के कुख्यात अपराधी हनी उर्फ किल्ला के रूप में हुई। गुप्त सूचना और निगरानी के बाद 27 दिसंबर की रात सदर बाजार निवासी हनी उर्फ किल्ला (32) को उसके घर के पास से दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर साथी बादल उर्फ आकाश (25) को भी उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के घरों से चोरी के 9 हजार रुपये बरामद हुए।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से टक्कर मारकर झगड़ा खड़ा करने और ध्यान भटकाकर चोरी करने का धंधा कर रहे हैं। भीड़भाड़ या सुनसान जगहों पर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे। हनी के खिलाफ सदर बाजार और बारा हिंदू राव थानों में लूट, छीनाझपटी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज हैं। वह अक्टूबर 2024 में जेल से छूटा था और 9 साल से अधिक समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। बादल के खिलाफ 9 मामले हैं, वह दो हफ्ते पहले ही जेल से रिहा हुआ था और फिर अपराध शुरू कर दिया। दोनों सदर बाजार इलाके के सक्रिय अपराधी हैं। आरोपियों ने इलाके में कई अन्य वारदातों में संलिप्तता कबूल की है, जिनकी पुष्टि की जा रही है। और बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More