अजमेर शरीफ दरगाह में बदला हिंदू लड़की का धर्म, नाम रख दिया हयात, पकड़ा गया मुजफ्फरनगर का मुदस्सिर

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में नाबालिग छात्रा के अपहरण और कथित जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी मुदस्सिर को रुड़की रोड स्थित पीर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोप है कि मुदस्सिर ने राजस्‍थान के अजमेर शरीफ दरगाह पर छात्रा का धर्म परिवर्तन कराया और हयात नाम रख दिया। कलमा पढ़वाया और नमाज अदा करवाई। दुष्‍कर्म करने का भी आरोप है।
यह चर्चित मामला 6 दिसंबर 2025 को सामने आया था। गांव मिमलाना निवासी सचिन ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव के ही युवक मुदस्सिर ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। छात्रा 5 दिसंबर को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस से मदद ली गई।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, इलाके में बढ़ा तनाव
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पॉक्‍सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। विभिन्न संगठनों ने किशोरी की शीघ्र बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
एसएसपी के निर्देश पर गठित हुईं कई टीमें
मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर कई पुलिस टीमें गठित की गईं। सर्विलांस, तकनीकी साक्ष्य और संभावित ठिकानों पर दबिश मारते हुए 16 दिसंबर को नाबालिग छात्रा को मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश
रुड़की रोड से गिरफ्तारी, पुलिस का सख्त संदेश
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि बुधवार को वांछित अभियुक्त मुदस्सिर पुत्र हसरत, निवासी मिमलाना, को रुड़की रोड स्थित पीर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More