सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: अमित शाह

राष्ट्रीय जजमेंट 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घोषणा की कि सहकार टैक्सी सेवा अगले दो वर्षों में देश की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बनने की ओर अग्रसर है, जिसकी शुरुआत हाल में की गई थी। शाह ने कहा कि प्रायोगिक तौर पर शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 51,000 चालक इससे पंजीकृत हो चुके हैं।सहकारिता मंत्री शाह ने इस सेवा की शुरुआती सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘हमने हाल ही में सहकार टैक्सी सेवा शुरू की है, जो सहकारी आधार पर है। हमने इसे दिल्ली में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया है।शाह यहां महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘अर्थ समिट’ को संबोधित कर रहे थे। यह राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (आईएएमएआई) द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय पहल है। शाह ने कहा कि प्रायोगिक परियोजना शुरू होने के बाद से अब तक 51,000 ड्राइवर इस सेवा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे टैक्सी चालकों को उनकी पूरी कमाई उनके बैंक खातों में मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले दो वर्षों में यह टैक्सी सेवा देश की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी।’’देश की शीर्ष आठ सहकारी संस्थाओं के समर्थन वाली ऑनलाइन सवारी सेवा ‘भारत टैक्सी’ की मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रायोगिक आधार पर शुरुआत की गई। ‘भारत टैक्सी’ सेवा के तहत ग्राहक कार, ऑटो और बाइक श्रेणियों के लिए बुकिंग कर सकेंगे।सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के माध्यम से संचालित ‘भारत टैक्सी’ डिजिटल ऐप पर अब तक 51,000 से अधिक ड्राइवर पंजीकृत हो चुके हैं। इस सहकारी संस्था के प्रवर्तकों में अमूल, इफको, कृभको, नैफेड, एनडीडीबी, एनसीईएल, एनसीडीसी और नाबार्ड शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More