सहारनपुर में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत; बेकाबू डंपर कार पर पलटा, ग्रामीणों का हंगामा

राष्ट्रीय जजमेंट

सहारनपुर : बेकाबू डंपर कार पर पलट गया. हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार की सुबह गागलहेड़ी इलाके में हुआ. चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. वे अफसरों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े थे. वहीं सीएम योगी ने हादसे पर अफसोस जाहिर किया है.थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव सैयद माजरा का रहने वाला परिवार कार से किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. गांव से बाहर निकलते ही अचानक एक डंपर बेकाबू होकर कार पर पलट गया. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. वह पूरी तरह पिचक गई. तेज आवाज से लोग सहम गए. चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया.हादसे के बाद भड़के लोग, पहुंची पुलिस : मौके पर ही कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सीओ सदर और थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए. यातायात प्रभारी भी ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.उनकी मांग थी कि मौके पर अफसरों को बुलाया जाए. हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लगा गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को किनारे कराया. सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. घायलों के समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए.हादसे में इनकी हुई मौत : हादसे में महेंद्र सैनी, उनकी पत्त्नी रानी देवी, बेटा संदीप (24), बेटी जूली (27), पोता (4 साल), महेंद्र का दामाद शेखर कुमार (28), महेंद्र की साली के बेटा विपिन (20) की मौत हो गई. ये मोहद्दीपुर के रहने वाले थे. सभी रिश्तेदार राजू सैनी (27) की कार से किसी संबंधी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. संदीप सैनी पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के भाई के अस्पताल में फार्मासिस्ट था.हादसे में कार पिचकर कर 2 फीट की रह गई : डंपर में बजरी भरी हुई थी. जब वह कार पर पलटा तो कार पूरी तरह पिचक गई. 5 फीट ऊंची कार केवल 2 फीट की ही रह गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक स्पीड ज्यादा होने के कारण ही डंपर बेकाबू हुआ. सोना शैद माजरा गांव से परिवार रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गंगोह जा रहा था.डंपर में भरी थी बजरी : गांव सोना शैद माजरा निवासी महेंद्र सिंह सैनी के साले का निधन हो गया था. शुक्रवार की सुबह महेंद्र सैनी अपने परिवार के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गंगोह जा रहे थे. कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक किलोमीटर तक तक ही चली थी कि उसके ऊपर डंपर पलट गया. बजरी को हटाने में ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. जब तक कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.SP सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 7 शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिए गए हैं. गागलहेड़ी थाने में केस दर्ज है. गांव के प्रधान ने बताया कि मैं हाईवे के किनारे अपनी कार के साथ खड़ा था. डंपर ओवरलोड था. उसकी स्पीड 100 km/h से ज्यादा थी. ड्राइवर नशे में लग रहा था. वहीं हादसे के बाद गांव में मातम है. गांव के लोग भी काफी दुखी हैं.ADM बोले-पीड़ित परिवार को मिलेगी मदद : ADM संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया था. उनकी मांगें थी कि फाइनेंशियल मदद और चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड से मदद मुहैया कराई जाए. सड़क बनवाने की भी मांग कर रहे थे. हमने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों के बारे में सरकार को लेटर भेजा जाएगा.एडीएम ने बताया कि इसके बाद सब शांत हुए और जाम हटा लिया गया. किसान एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम के तहत फायदे दिए जाएंगे. यूपी सरकार के मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि परिवारों की ज्यादा से ज्यादा मदद कराने की कोशिश की जाएगी. अगर माइनिंग में डंपर का इस्तेमाल हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More