रील बनाने में माफिया अतीक के बेटे अबान पर FIR; गाना बजाया था ‘हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी’
राष्ट्रीय जजमेंट
प्रयागराज : रील बनाने पर माफिया अतीक अहमद के बेटे अबान अहमद पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार की देर रात की. रील में ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी’, ‘हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी’ समेत कई गाने बजाए गए थे. इसे लेकर सब इंस्पेक्टर ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
Comments are closed.