उमर अंसारी के वलीमे में पहुंचे अखिलेश यादव, केक काटकर दी मुबारकबाद, दूल्हा-दुल्हन संग तस्वीरें देखें

राष्ट्रीय जजमेंट

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंगलवार को दिल्ली में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के साथ मुलाकात हुई। अखिलेश ने नवदंपति उमर अंसारी और उनकी पत्नी फातिमा को निकाह की मुबारकबाद दी और दोनों के साथ केक भी काटा।इस मौके की तस्वीरें अखिलेश यादव ने खुद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा कीं है। बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को दिल्ली में आयोजित उमर अंसारी के रिसेप्शन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई सांसद विधायक सहित धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव तो देखे गए थे। लेकिन उस आयोजन में अखिलेश यादव शामिल नहीं थे। अखिलेश यादव के शामिल न होने की वजह बताई जा रही है कि वह एक कार्यक्रम के सिलसिले में 17 नवंबर को बेंगलुरु में थे। इस कारण से उस दिन दिल्ली में आयोजित उमर के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सके थे।मंगलवार के कार्यक्रम में अंसारी परिवार के सभी प्रमुख सदस्य मौजूद थे। मऊ सदर से सपा विधायक और उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी अपनी पत्नी निकहत अंसारी के साथ मौजूद रहे। गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी, सिगबतुल्लाह अंसारी और मोहम्मदाबाद से सपा विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
17 तारीख को दिल्ली में आयोजित उमर के रिसेप्शन में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी की सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद इकरा हसन, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, बसपा की सांसद प्रिया सरोज, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और स्वर्गीय शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहबुद्दीन ने शिरकत की। बलिया से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर निर्वाचित सांसद सनातन पांडेय भी इस रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने वालों में थे।उमर अंसारी ने निकाह के दौरान अपने दिवंगत पिता मुख्तार अंसारी को भावुक होकर याद किया। उन्होंने अपनी नई दुल्हन फातिमा को पिता मुख्तार की तस्वीर भी दिखाई। फातिमा गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के जाने माने कारोबारी मलिक मियां की नातिन हैं। गौरतलब है कि उमर अंसारी इसी साल 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे। उन पर मां अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कराने का आरोप लगा था, जिसके चलते 3 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More