राष्ट्रीय जजमेंट
पुलिस ने बताया कि पतरातू क्षेत्र के दारीडीह गांव स्थित स्कूल में मंगलवार को हुई कथित घटना को लेकर सैकड़ों छात्रों द्वारा स्थानीय थाने के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। झारखंड के रामगढ़ जिले में सरकारी स्कूल के एक प्रधानाध्यापक को अपने कार्यालय में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पतरातू क्षेत्र के दारीडीह गांव स्थित स्कूल में मंगलवार को हुई कथित घटना को लेकर सैकड़ों छात्रों द्वारा स्थानीय थाने के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक ने उसे अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया और छेड़छाड़ की। मामले में जांच की जा रही है।
Comments are closed.