यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल; 23 आईपीएस का ट्रांसफर, गोरखपुर-प्रयागराज-लखनऊ के ASP हुए इधर से उधर

राष्ट्रीय जजमेंट

 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में रविवार को छुट्टी के दिन बड़ा फेरबदल देखने को मिला. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 23 आईपीएसअफसरों का तबादला कर दिया गया है. योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों को इधर से उधर करके नई तैनाती दी है.

तबादला आदेश के अनुसार आईपीएसबीएस वीर कुमार को उप सेनानायक 47वीं वाहनी पीएसी, गाजियाबाद, आईपीएस सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है. सच्चिदानंद पहले गाजियाबाद में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे.

आईपीएसडॉ. संजय कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से सीतापुर में उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी में तैनाती दी गई है. आईपीएस सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक इटावा से हरदोई ट्रांसफर किया गया है. आईपीएसनृपेंद्र को हरदोई से बनारस में नई तैनाती मिली है.

आईपीएस निवेश कटियार को कुशीनगर से यूपी-112 लखनऊ में नई तैनाती दी गई है. आईपीएस दिनेश कुमार पुरी को लखनऊ के ट्रांसफर करके गोरखपुर में नई तैनाती मिली है. आईपीएससंतोष कुमार का पूर्व में हुआ स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. अब वे लखनऊ में ही तैनात रहेंगे.

आईपीएस सीताराम को प्रयागराज से पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ बुला लिया गया है. आईपीएससिद्धार्थ वर्मा का सहारनपुर से कुशीनगर तबादला किया गया है. आईपीएस सुमित शुक्ला का गौतमबुद्धनगर से शामली ट्रांसफर किया गया है. IPS ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद का गाजीपुर से गोरखपुर ट्रांसफर किया गया है.

IPS अशोक कुमार सिंह अभी तक हाथरस में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. अब उनको बहराइच की जिम्मेदारी दी गई है. IPS राजकुमार सिंह का एटा से ट्रांसफर करके लखनऊ EOW में नई तैनाती दी गई है. IPS संतोष कुमार सिंह को शामली से हटाकर गोरखपुर में नई तैनाती मिली है.

IPS जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को CID लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है. अभी तक उनकी तैनाती गोरखपुर में थी. IPS रामानंद प्रसाद कुशवाहा का तबादला बहराइच से हाथरस किया गया है. IPS जितेंद्र कुमार को गोरखपुर से बुलाकर प्रोन्नति बोर्ड में तैनाती दी गई है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More