भोगल में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश, हत्या का दोषी निकला मास्टरमाइंड, हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के भोगल इलाके में आभूषण और नगदी मिलकर हुई 30 लाख की चोरी के मामले में जंगपुरा पुलिस चौकी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर चोर अजमेरी गेट निवासी 52 वर्षीय मोहम्मद नजरान को गिरफ्तार किया है, जो पहले अपनी पत्नी की हत्या के मामले में बेंगलुरु जेल में 13 साल की सजा काट चुका है। नजरान के पास से चोरी का एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया है, और पुलिस अब उसके साथी और बाकी चोरी के माल की तलाश में जुटी है।

दक्षिण पूर्वी जिले डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 21 सितंबर को भोगल के मस्जिद लेन निवासी जुनैद खान ने हजरत निजामुद्दीन थाने में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को दोपहर 1 बजे घर से निकलने के बाद जब वे रात 2 बजे लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने 4 सेट सोने के आभूषण, 2 चेन, 15 अंगूठियां, 4-5 जोड़ी झुमके, 5 पेंडेंट, 1 जोड़ी चूड़ियां, 1600 कतरी रियाल, पासपोर्ट और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जंगपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई अनिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें एचसी चत्तरपाल, कांस्टेबल कपिल, रवीना और अवध शामिल थे। थाना प्रभारी पंकज कुमार और एसीपी लाजपत नगर मिहिर साकरिया की निगरानी में टीम ने तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस की मदद ली। भोगल इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच में दो संदिग्ध जुनैद के घर में घुसते दिखे। फुटेज का पीछा करते हुए पुलिस दरियागंज पहुंची, जहां हेड कांस्टेबल छतरपाल ने एक संदिग्ध को पहचाना। स्थानीय पूछताछ के बाद संदिग्ध की पहचान मोहम्मद नजरान के रूप में हुई, जिसे जामा मस्जिद के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में मोहम्मद नजरान ने अपने साथी अरमान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उसने बताया कि 2007 में बेंगलुरु में अपनी पत्नी की हत्या के लिए सजा काटने के बाद 2019 में रिहा होने पर उसने चोरी शुरू की। नजरान पहले हत्या और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में शामिल रहा है। हाल ही में उसे कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट के तहत भी बुक किया गया था। चोरी का सोना उसने अपने साथी अरमान के जीजा अक्षय को दिया, जो गोकलपुरी में सुनार है। पुलिस ने नजरान के पास से एक सोने का लॉकेट बरामद किया है और बाकी माल व साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More