यूपी पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों को बड़ा तोहफा, इन जिलों के खातों में आ गई करोड़ों की रकम

राष्ट्रीय जजमेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन उससे पहले पंचायत चुनाव होना है। जिसे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे माहौल में प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों को बड़ा तोहफा दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, शासन ने पंद्रहवें वित्त आयोग की संस्तुति के तहत अनटाइड ग्रांट की 15.48 अरब रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है।संयुक्त सचिव जय प्रकाश पांडे ने निदेशक पंचायतीराज को इस धनराशि के आवंटन का पत्र भेजा है, जिसमें जिलावार ब्योरा भी शामिल है। शासन का कहना है कि यह राशि पंचायतों के नियमित खर्चों के अलावा विकास कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। इससे गांवों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और ग्रामीणों को सीधा लाभ होगा।धनराशि का आवंटन जिलों की पंचायतों की स्थिति के आधार पर किया गया है। सबसे ज्यादा प्रयागराज को 42.72 करोड़, आजमगढ़ को 41 करोड़ और सीतापुर को 40 करोड़ रुपए मिले हैं। जबकि मुरादाबाद मंडल में बिजनौर को 25.47 करोड़, मुरादाबाद को 19.30 करोड़, संभल को 17.87 करोड़, रामपुर को 17.53 करोड़ और अमरोहा को 13.59 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है।वहीं अन्य बड़े जिलों में आगरा को 26.16 करोड़, अलीगढ़ को 23.73 करोड़, बरेली को 30.45 करोड़, गोरखपुर को 33.39 करोड़ और वाराणसी को 19.79 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसी तरह राजधानी लखनऊ को 13.06 करोड़, कानपुर नगर को 16.57 करोड़, मेरठ को 16.96 करोड़, नोएडा को 3.30 करोड़ और गाजियाबाद को 4.89 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं।वहीं विपक्ष भी इस पर नजर बनाए हुए है और इसे सरकार की चुनावी रणनीति के तौर पर देख रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि पंचायत चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा और 2027 के विधानसभा चुनाव तक इसका राजनीतिक प्रभाव और गहरा हो सकता है। इतना ही नहीं, पंचायत चुनाव से पहले 15.48 अरब रुपए की पहली किश्त जारी होना ग्रामीण विकास के साथ-साथ सियासत में भी बड़ा मायने रखता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More