हिंदू महिला ने CM योगी को खून से खत क्यों लिखा? मुस्लिम कपल पर पति के सेक्सटॉर्शन और लव जिहाद का आरोप

राष्ट्रीय जजमेंट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से लव जिहाद और सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ के ग्राम चौरा की रहने वाली एक युवा महिला तनुजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने ही खून से एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने अपने पति को एक मुस्लिम महिला कुलसुम बानो और उसके गिरोह के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। तनुजा ने आरोप लगाया है कि रायबरेली की कुलसुम बानो ने उसके पति को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाया है और उसके पास पति की अश्लील वीडियो हैं, जिनका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है और यह लव जिहाद का मामला है।रायबरेली में पीड़िता तनुजा का खून से लिखा पत्रतनुजा ने अपनी चिट्ठी में बताया है कि कुलसुम बानो ने उसके पति को अपने जाल में फंसाया। उसने बताया कि कुलसुम बानो ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर पति को अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का काम किया। पीड़िता ने कुलसुम बानो के अलावा वसीम खान, असलॉन खान, कुलसुम के पति, उसके बाप और तीन अन्य साथियों के नाम भी लिए हैं। तनुजा का कहना है कि ये सभी मिलकर उसके पति को धमकाते रहते हैं, और वीडियो वायरल करने की धमकी लगातार देते रहते है।चिट्ठी में तनुजा ने लिखाचिट्ठी में तनुजा ने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, मेरी जिंदगी तबाह हो चुकी है। मेरे पति को कुलसुम बानो ने लव जिहाद के बहाने फंसाया और अब सेक्सटॉर्शन कर रही है। उनके पास मेरे पति की अश्लील वीडियो हैं, जो पैसे और अन्य स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। मैंने प्रतापगढ़ और रायबरेली के थानों और अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी जान को खतरा है, और अगर न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। यह चिट्ठी खून से लिखी गई है, जो पीड़िता की निराशा और न्याय न मिलने को देखने को मिल रहा है।
तनुजा ने बताया कि यह सिलसिला करीब 6 महीने पहले शुरू हुआ, जब उसके पति का कुलसुम बानो से संपर्क हुआ। धीरे-धीरे यह संपर्क ब्लैकमेल में बदल गया। पीड़िता का परिवार प्रतापगढ़ के ग्राम चौरा का रहने वाला है, और वे सामान्य किसान परिवार से हैं। तनुजा ने कहा कि कुलसुम बानो और उसके साथी लगातार फोन और मैसेज के जरिए धमकी देते रहते हैं, जिससे परिवार की इज्जत पर सवाल उठ रहा है।पीड़िता ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप
पीड़िता ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके अनुसार, उसने प्रतापगढ़ के चौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद वह रायबरेली के अधिकारियों के पास पहुंची है।जहां भी उसके चक्कर लगाने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली।पीड़िता ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिल रहा। तनुजा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वह और उसका परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा।
रायबरेली सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि यह मामला जब लव जिहाद का बताया जा रहा है और पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेद है और उनके पति वकील हैं और जो वह महिला है वह महिला उनके साथ काम करती हैं। तनुजा सिंह और उनके दो बच्चे हैं जो छोटा बच्चा है, वह वकील साहब के साथ रहता है। फिलहाल यह सब मामला जांच का विषय है जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।ऐश्वर्य कुमार राय
लेखक के बारे मेंऐश्वर्य कुमार रायऐश्वर्य कुमार राय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर जर्नलिस्ट हैं। अभी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, सोशल मु्द्दे और रिसर्च बेस्ड खबरें कर रहे हैं। मीडिया के क्षेत्र में 12 साल का अनुभव रखने वाले ऐश्वर्य ने अपने करियर में इंटरनैशनल अफेयर्स, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट बीट पर काम किया है। एनबीटी में राष्ट्रीय और समसामयिक मुद्दों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की चुनावी राजनीति, डिफेंस, बिजनस, पर्यावरण से जुड़ी खबरें भी लिखते रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पत्रकारिता में पीजी-डिप्लोमा की पढ़ाई की। पत्रकारिता का पेशेवर सफर देश की एकमात्र त्रिभाषीय एजेंसी UNI-वार्ता से शुरू हुआ और फिर NBT के साथ आगे की यात्रा। दिल्ली और लखनऊ कर्मभूमि है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More