न्याय के मंदिर पर बम का साया: दिल्ली हाईकोर्ट को मिले ईमेल में पाक-तमिलनाडु साजिश का जिक्र

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। सुबह ठीक 10:41 बजे रजिस्ट्रार जनरल और अन्य अधिकारियों के आधिकारिक ईमेल पर एक भयावह संदेश पहुंचा, जिसमें दावा किया गया कि जज चैंबर और कोर्ट परिसर में तीन आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम प्लांट कर दिए गए हैं।

ईमेल का विषय था- ‘पाकिस्तान तमिलनाडु कॉल्यूड फॉर होली फ्राइडे ब्लास्ट्स’। इसमें चेतावनी दी गई कि दोपहर दो बजे तक परिसर खाली न करने पर मिड-डे फ्राइडे प्रेयर्स के बाद विस्फोट हो जाएगा। ‘कनिमोजी देविडिया’ नामक आईडी से भेजे गए इस ईमेल में तमिलनाडु के डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बेटे को एसिड से जलाने की धमकी भी दी गई। लिखा था- ‘ईझिलन नागनाथन को डीएमके की कमान सौंपो, वरना इस हफ्ते उदयनिधि स्टालिन के बेटे पर एसिड अटैक होगा। इंटेलिजेंस को क्लू नहीं मिलेगा कि ये इनसाइड जॉब है।’ इसके अलावा, 1998 के पटना ब्लास्ट को दोहराने और पुलिस में 2017 से ऐसेट्स बोने का जिक्र भी किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ईमेल आईएसआईएस स्टाइल का लग रहा है, लेकिन वीपीएन से छिपाया गया है। साइबर सेल जांच में जुटी है।’

ईमेल मिलते ही दोपहर 12:25 बजे दिल्ली फायर सर्विस को सूचना दी गई। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. हरिहरन ने तत्काल अलर्ट जारी किया। जजों ने बेंच से उठना शुरू कर दिया- कुछ 11:35 बजे ही, बाकी दोपहर 12 बजे तक। पुरानी और नई इमारतें सहित पूरा परिसर 40 मिनट में खाली करा लिया गया। जजों के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी, वकील फाइलें लटकाए सड़क पर उतरे, जबकि स्टाफ और वकीलगण हड़बड़ा रहे थे। दिल्ली पुलिस के डीसीपी (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा, ‘सभी एसओपी का पालन किया गया। बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस), डॉग स्क्वाड और फायर टीम मौके पर पहुंचीं।’ व्यापक तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। परिसर सुरक्षित घोषित कर दिया गया, लेकिन ये होक्स था या बड़ी साजिश, इसकी जांच तेज।

बॉम्बे हाईकोर्ट पर भी निशाना, सुप्रीम कोर्ट सतर्क

दिल्ली की घटना के कुछ घंटों बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी समान ईमेल मिला, जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई। वहां भी सुनवाई स्थगित, परिसर खाली कराया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई ने दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बिहार में भी पटना ब्लास्ट के जिक्र के चलते हाई अलर्ट जारी। जनवरी से दिल्ली-एनसीआर में 100 से अधिक होक्स धमकियां मिल चुकी हैं- स्कूल, कॉलेज, सीएम सचिवालय तक। विशेषज्ञों का मानना है कि ये साइबर आतंक का चेन है। पुलिस ने एनआईए और स्पेशल सेल को शामिल किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More