राष्ट्रीय जजमेन्ट
एक और शादी का खौफनाक अंजाम। एक बार फिर पत्नी ही अपने पति के खून की प्यासी बन गई। इस बार मामला यूपी के शामली जिले का है। मैफरीन अपने ही मौसेरे भाई के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। अपने प्रेमी के साथ मिलकर फर्नीचर का काम करने वाले अपने पति शाहनवाज की बेरहमी से दिन दहाड़े हत्या करवा दी।
पुलिस ने मैफरीन, उसके प्रेमी तसव्वुर समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। अब जांच में जो खुलासे हो रहे हैं, वो चौंकाने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक मैफरीन और तसव्वुर ने पूरी साजिश की प्लानिंग की हुई थी। बाकायदा कोडवर्ड भी तैयार थे ताकि हर कदम की जानकारी मिलती रहे और किसी को खबर भी न हो। गुरुवार सुबह मैफरीन अपने पति के साथ बाइक पर शादी समारोह में भाग लेने के लिए निकली और फिर शुरू हुआ कोडवर्ड साजिश को अंजाम देने का काम।
दोस्त के पास बीवी को भेजा, खुद रख ली उसकी पत्नी! बाराबंकी में वाइफ अदला-बदली कांड से पुलिस भी हैरान
कोडवर्ड की पूरी लिस्ट तैयार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने मिलकर कोडवर्ड की पूरी लिस्ट तैयार की। ये कोडवर्ड लोकेशन देने के लिए थी। ‘मंजिल आने वाली है’, मतलब वारदात के लिए तय जगह खुरगान रोड आने वाला है। ‘बस थोड़ा इंतजार करो’ यानी खुरगान रोड पहुंचने वाले हैं। ‘पुल पार करना है’, कोडवर्ड का मतलब था कि बाइक के पीछे ही रहो। इन्हीं कोडवर्ड के सहारे पूरी प्लानिंग बिल्कुल सही ढंग से आगे बढ़ रही थी। खुरगान रोड पर तसव्वुर और उसके साथियों ने बाइक को टक्कर मारी। फिर हमला कर दिया। शाहनवाज पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए। मन नहीं भरा तो गोली भी दाग दी।
Comments are closed.