9 अप्रैल आज का राशिफल

0
मंगलवार 9 अप्रैल 2019 का पंचांग
? शक संवत 1941 माह चैत्र पक्ष शुक्ल तिथि चतुर्थी नक्षत्र कृतिका सूर्योदय 6.04 सूर्यास्त 6.41
⚛ शुभ मुहूर्त
वाहन, मशीन, व्यापार, विवाह, सगाई, मुंडन, गृहप्रवेश से संबंधित शुभ मुहूर्त हैं।
आज चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। इसके साथ ही आज सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग और शाम 06 बजकर 56 मिनट तक आयुष्मान योग भी रहेगा। इसके अलावा आज नवरात्र का चौथा दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्माण्डा की उपासना की जायेगी। साथ ही आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है। इसके अलावा आज मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग यानि कि यायीजयद योग सूर्योदय से सुबह 10:18 तक रहेगा। वहीं सारे काम बनाने वाले योग यानि की सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10:19 तक रहेगा।
? मेष राशि: यदि पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसा जिसे आप करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पा रहे हैं तो प्रयासरत रहें इस सप्ताह आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आप अपने जीवन में एक नयेपन को महसूस कर सकते हैं। करियर को लेकर भी आपकी परेशानी दूर हो सकती है हो सकता है आपको कोई बेहतर अवसर उपलब्ध हो। व्यवसायी हैं तो अपनी नई परियोजना को सिरे चढ़ाने का यह उचित समय है। आपका रोमांटिक जीवन भी काफी अच्छा रहने की संभावना है। अपने साथी के साथ कहीं घुमने का कार्यक्रम बनायें, साथी के साथ बिताया यह समय आपके लिये एक खुशियों से परिपूर्ण यादगार साबित हो सकते हैं।
? वृषभ राशि: हाल ही में विद्यार्थी जीवन से कामकाजी जीवन की शुरुआत करने के इच्छुक जातकों को अपने क्षेत्र में शुरुआत का बेहतर अवसर मिल सकता है। करियर और व्यवसाय के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिये दिशा निर्धारक हो सकता है। आपका स्वभाव भी काफी अच्छा रहने के आसार हैं जिससे आप अपने आस पास एक सकारात्मक उर्जा के संचार को महसूस कर सकेंगें। आर्थिक रुप से भी आपको इस सप्ताह काफी लाभ मिलने के आसार हैं। रुका हुआ पैसा या पूर्व में किये निवेश से धन लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य की ओर थोड़ा ध्यान देने की जरुरत महसूस हो सकती हैं, अपने जीवनसाथी और परिजनों की सेहत के प्रति भी सचेत रहें।
?‍❤‍? मिथुन राशि: यह सप्ताह आपके लिये बदलावों से भरा सप्ताह हो सकता है, घर से लेकर दफ्तर, व्यवहार से लेकर विचार किसी भी क्षेत्र में बदलाव करने पड़ सकते हैं। सच्ची निष्ठा से प्रेम करने वाले प्रेमी जातकों के लिये सप्ताह थोड़ा मुश्किल हो सकता है। किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिये तैयार रहें। इस मामले में जो होता है अच्छे के लिये होता है सोच कर अपने आपको विषाद में पड़ने से बचा सकते हैं और एक नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहने के आसार हैं। आर्थिक रुप से सप्ताह आपके लिये मुला-जुला रहने के आसार हैं। जिस गति से पैसा आ रहा है उसी गति से खर्च भी होगा। सेहत के प्रति सचेत रहें, तरल पेय पदार्थों का सेवन फायदे मंद रह सकता है।
? कर्क राशि: कुछ छोटी मोटी चिंताओं को नजरअंदाज कर दें तो यह सप्ताह आपके लिये काफी मस्ती भरा रहने के आसार हैं। परिवार व दोस्तों के साथ बिताने के लिये भरपूर समय मिलने के आसार हैं। यदि आप कहीं घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो सावधान रहें विशेषकर स्वयं वाहन चलाने से बचें दुर्घटनाग्रस्त होने के आसार हैं। कार्यस्थल पर स्थिति सामान्य रहने के आसार हैं। व्यवसायी जातक नई परियोजना का खाका तैयार कर सकते हैं। निवेश करने के लिये भी यह समय उचित है। आर्थिक रुप से आपको बचत करने पर ध्यान देने की जरुरत है। कुछ खर्चों में कटौती करेंगें तो राह आसान होगी।
? सिंह राशि: इस सप्ताह दूसरों का मूल्यांकन करने की बजाय अपने अंदर अपनी क्षमताओं को आंकने की जरुरत है। हर काम को सावधानी से अंजाम दें। सहकर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों से बहसबाजी में न ही पड़ें तो बेहतर होगा। व्यावसायिक रुप से भी आपको सचेत रहने की आवश्यकता है क्लाइंट के साथ अच्छे से डील करें और सपष्टता से सारी चीजें उनके सामने रखें, गलतफहमी पैदा होने की प्रबल संभावनाएं हैं। इसी तरह विवाहित जातक जीवनसाथी और अविवाहित प्रेमी जातक भी अपने साथी की भावनाओं का ध्यान रखें व लगातार संवाद करते रहें अन्यथा गलतफहमी से मनमुटाव और मनमुटाव से स्थिति तनाव तक पहुंच सकती है।
?‍❤‍? कन्या राशि: यह सप्ताह आपके लिये काफी व्यस्त रहने की संभावना है। आपको लग सकता है जैसे हर तरफ से जिम्मेदारियां निभाने का बोझ किसी ने आप पर रख दिया है। लेकिन अपनी सकारात्मक उर्जा और रचनात्मक शैली से आप लक्ष्यों को कुशलता से हासिल कर लेंगें। इतनी मेहनत के बाद मिली सफलता पर साथियों द्वारा आपकी प्रशंसा में कहे दो शब्द आपको एक यादगार खुशी का अहसास करा सकते हैं। कामकाज के दबाव के चलते परिवार को समय न दे पाने की कमी खलेगी लेकिन सप्ताहांत पर परिजनों की तमाम शिकायतों का निवारण करने का अवसर आपको मिल सकता है। अपनी जेब संभाल कर रखें इस हफ्ते जेब ढीली होने के भी आसार हैं।
⚖ तुला राशि: जब मुसीबत आती है तो हर ओर से आती है आपके लिए भी यह सप्ताह कुछ इसी तरह का हो सकता है। हालांकि समस्याएं बहुत छोटी होंगी लेकिन इस समय वे आपको किसी पहाड़ से कम दिखाई नहीं देंगी। सबसे बड़ी समस्या आर्थिक रुप से होती है इस सप्ताह आपको भी आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ सकता है। इसी आर्थिक तंगी की वजह घरेलु कलह हो सकती है, जिसका प्रभाव कार्यस्थल पर आपकी कार्यक्षमता और कार्यकुशलता पर भी पड़ेगा। इसलिये जितना हो सके सप्ताहांत तक संयम बना कर रखें, मन में इस विचार को धारण कर लें कि परिस्थितियां एक हर समय एक जैसी नहीं होती, हर रात के बाद सूर्योदय निश्चित है अत: सप्ताहांत पर आपके जीवन में भी फिर से उजाला होने और चेहरे पर खुशियों की किरणें बिखरने के आसार हैं।
? वृश्चिक राशि: पिछले कुछ समय से यदि आप काफी कठिन समय से गुजरे हैं तो इस सप्ताह आपका कठिन काल समाप्त होने के आसार हैं। व्यावसायिक रुप से आपकी अधर में लटकी परियोजना को हरी झंडी मिल सकती है। निवेश करने के लिये भी यह उचित समय है। कार्यस्थल पर आपको अपने बेहतर प्रदर्शन का पुरस्कार मिल सकता है। आर्थिक रुप से आपकी स्थिति पहले से काफी बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। प्रेमी जातकों के लिये काफी मस्ती भरा सप्ताह रहने की संभावना है। विवाहित जातकों का रोमांटिक जीवन भी काफी अच्छे से गुजरने और संबंधों में प्रगाढ़ता आने की संभावना है। अपनी उन्नति के जश्न में परिवार के साथ मिलकर खुशियां मना सकते हैं। आपकी उपलब्धि पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ने के आसार हैं।
? धनु राशि: व्यवसायी जातकों के लिये यह सप्ताह सचेत रहने का है। विशेषकर शेयर बाजार में निवेश करने से फिलहाल बचें, अन्य मदों में भी निवेश करने से पहले एक बार हर पहलु से जांच पड़ताल अवश्य कर लें। कार्यस्थल पर आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगें। यदि हाल ही में आपको नई जिम्मेदारियां मिली हैं तो अपने आप को साबित करने का यह बेहतर समय है। परिजनों का भरपूर सहयोग मिलने के आसार हैं। विवाहित जातकों के संबंध और भी गहरे होने की उम्मीद है तो अविवाहित प्रेमी जातक भी एक अपने साथी के साथ बेहतर समय व्यतीत कर सकते हैं। आर्थिक रुप से सप्ताहांत आपको खुश कर सकता है। अनपेक्षित रुप से धन प्राप्ति का योग है।
? मकर राशि: यह सप्ताह आपके लिये व्यक्तिगत रुप से कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। सब के होते हुए भी स्वयं को अकेला महसूस कर सकते हैं। इस समय परिस्थितियों को अपने पक्ष में न होता देख आप आवेश में आ सकते हैं जिससे आपके संबंधों में विच्छेद होने की नौबत आ सकती है। ऐसे में आपके लिये सलाह है कि स्वयं पर नियंत्रण रखें और धैर्य से हर चीज पर विचार करें। स्वयं का मूल्यांकन करेंगें तो हो सकता है आपको कहीं अपनी ही चूक मिल जाये। अपनी गलती को सुधार कर आगे बढ़ें। व्यावसायिक रुप से आपकी स्थिति जैसी है वैसी बनी रहेगी। वित्तीय रुप से आपको थोड़ा बचत करने पर विचार करना चाहिये।
⚱ कुंभ राशि: आपके लिये यह सप्ताह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का है। आपकी रचनात्मकता और कार्यकुशलता आपको दूसरों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेगी। वहीं अपनी संचार कुशलता से सामाजिक रुप से भी प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं। आपक किसी महफिल की शान बढा सकते हैं। परिवार के साथ भी काफी अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर आपको मिल सकता है। व्यावसायिक रुप से यह सप्ताह आपके लिये काफी व्यस्त और दबाव भरा हो सकता है। लेकिन आपका दृष्टिकोण और कड़ी मेहनत लक्ष्यों तक आसानी से पंहुचा देगा। आर्थिक रुप से फिलहाल आपकी स्थिति ठीक-ठाक ही रहेगी। वर्तमान की बचत आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकती है।
? मीन राशि: इस सप्ताह आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा को महसूस करेंगें जिससे आप उत्साहित भी नजर आएंगें। आप काफी संतुलित जीवन का आनंद इस सप्ताह ले सकते हैं। अपने घर और दफ्तर में सांमजस्य बैठाना आपके लिये आसान रहेगा। कार्यस्थल पर अपने कार्यों को पूरा करने के साथ साथ स्वयं की संतुष्टी के लिये अपनी रुचिनुसार रचनात्मक कार्यों के लिये भी समय निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होगी। रोमांटिक रुप से आप एक बेहतर जीवन का आनंद लेंगें। अपने साथी के साथ कहीं दूर यात्रा पर निकलने के लिये यह उचित समय है। यह समय आपके लिये काफी यादगार और उत्साहवर्धक हो सकता है।
ज्योतिर्विद पं उमाकांत दुबे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More