जहांगीरपुरी में बुजुर्ग दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर की थी लूटपाट, दो नाबालिग हिरासत में

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग दुकानदार से लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो नाबालिग अपराधियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने लूटी गई ₹300 की नकदी और घटना के समय आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।

उत्तर-पश्चिम जिला के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को जहांगीरपुरी निवासी राजू ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके 65 वर्षीय पिता सुरेश चंद उर्फ नेकसहाय पर उनकी दुकान में तीन अज्ञात लड़कों ने हमला किया। हमलावरों में से एक ने बुजुर्ग की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंका और दुकान के गल्ले से पांच से सात हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में थाना जहांगीरपुरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4)/311/3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, जहांगीरपुरी थाने के इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह और एसीपी योगेन्द्र खोकर की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में एसआई सुरेन्द्र, एचसी सुनील, नित्यानंद, अमरेश, जितेन्द्र, कृष्ण, कॉन्स्टेबल अनिल, विपुल और पवन शामिल थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया और तकनीकी निगरानी के जरिए सुराग जुटाए।

जांच के दौरान, विशेष सूचना के आधार पर दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया, जिन्हें किशोर अपराधी के रूप में पहचाना गया। तलाशी में उनके पास से ₹300 नकद और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि जल्दी और आसान पैसे कमाने के लालच में यह अपराध किया गया।

पुलिस ने लूटी गई राशि में से ₹300 और आरोपियों के कपड़े बरामद किए हैं। बाकी लूटी गई राशि और तीसरे फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More