राष्ट्रीय जजमेंट

पालघर हत्याकांड का आरोपी 24 साल बाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में हत्या के एक मामले में पिछले 24 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपी की पहचान मामू उर्फ ​​छोटे उर्फ ​​बाबून ओमप्रकाश श्रीसाहूनी दिवाकर (50) के रूप में हुई है और उसे उत्तर प्रदेश के कानपुर से पकड़ा गया। वह मोहर्रम अली मोहम्मद इब्राहिम अली (46) नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित था।14 जनवरी 2001 को विरार इलाके में धारदार हथियार से अली के पेट पर वार किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। बल्लाल ने बताया कि इसके बाद विरार पुलिस ने हारून अली मुस्तकीन अली सैयद और मामू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया था।पराध के पीछे का मकसद बकाया किराया न चुकाने को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया कि मोहर्रम अली आरोपी के ऑटोरिक्शा में अकसर यात्रा करता था लेकिन कथित तौर पर किराया नहीं देता था।बल्लाल ने कहा कि दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने मोहर्रम अली पर चाकू से हमला कर दिया। सैयद को शुरुआत में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मामू भागने में कामयाब रहा और 24 साल वह फरार रहा।बल्लाल ने कहा, ‘‘आरोपी गायब हो गया और मामला दो दशकों से अधिक समय तक ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। 24 साल बाद किसी को ढूंढ़ना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन हमने हार नहीं मानी।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस साल की शुरुआत में मामले की फिर से जांच शुरू की।उन्होंने कहा, ‘‘ हमने उस समय से ऑटोरिक्शा चालकों की पहचान करना शुरू किया और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के रिकॉर्ड से उनकी जांच की। इसके बाद हमने आरोपी के बेटे और भतीजे से प्राप्त फोन नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया। इस तरह हम यह पता लगाने में सफल रहे कि वह कानपुर के पहाड़पुर में है।’’अधिकारी ने बताया कि एक विशेष पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई और कई दिनों की निगरानी के बाद कानपुर पुलिस की मदद से आरोपी को हामिदपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

राष्ट्रीय जजमेंट

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा: नड्डा

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करना केन्द्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की प्राथमिकताओं में शामिल है।नड्डा यहां मुख्यमंत्री निवास पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं, जिनसे ‘निरामय राजस्थान‘ की संकल्पना साकार होने लगी है।एक आधिकारिक बयान के अनुसार नड्डा ने राजस्थान में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की सराहना की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्वस्थ राजस्थान के लक्ष्य को साकार करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की निरंतर समीक्षा की जा रही है।

राष्ट्रीय जजमेंट

शर्मिष्ठा पनोली के मामले में ‘न्यायसंगत’ कार्रवाई करे पश्चिम बंगाल पुलिस: पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस से सोशल मीडिया ‘कंटेंट क्रिएटर’ शर्मिष्ठा पनोली के मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करने की अपील की। ​​शर्मिष्ठा को सांप्रदायिक वीडियो साझा करने के आरोप में हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईशनिंदा की अवश्य की निंदा की जानी चाहिए लेकिन धर्मनिरपेक्षता को ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ईशनिंदा की हमेशा निंदा की जानी चाहिए! धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है। यह दोतरफा होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल पुलिस, राष्ट्र देख रहा है। सभी के लिए न्यायपूर्ण तरीके से काम करें।”उन्होंने कहा कि कानून की छात्रा शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कुछ लोगों के लिए खेदजनक और आहत करने वाले शब्द कहे। भाजपा की सहयोगी जनसेना पार्टी (जेएसपी) के संस्थापक कल्याण ने दावा किया, उसने अपनी गलती स्वीकार की, वीडियो हटा ली और माफी मांगी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई की।

राष्ट्रीय जजमेंट

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 68 नये मामले सामने आए

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 68 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही इस साल की शुरुआत से अब तक यहां कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 749 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 30 मुंबई में और 15 पुणे नगर निगम क्षेत्र में सामने आए। कल्याण-डोंबिवली और रायगढ़ में भी नये मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक राज्य में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से छह मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे।

राष्ट्रीय जजमेंट

गुजरात, जम्मू-कश्मीर में आपात स्थिति की तैयारियों को परखने के लिए की गयी मॉक ड्रिल

गुजरात और जम्मू-कश्मीर में, शनिवार को आपात स्थिति के मद्देनजर तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ अभियान के तहत मॉक ड्रिल की गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राजकोट, कच्छ, पाटन, मोरबी, बनासकांठा, छोटा उदयपुर और नडियाद सहित 18 जिलों के कुछ इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, “अहमदाबाद में शाहीबाग के सदर बाजार छावनी में ‘मॉक ड्रिल’ की गयी।इस अभ्यास के तहत स्वयंसेवकों को जुटाना, हवाई हमले का अनुकरण, संचार प्रणाली को सक्रिय करना, ‘ब्लैकआउट’, रक्तदान शिविर और निकासी प्रक्रिया जैसे कार्यक्रमों को किया गया।”यह अभ्यास ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ दिनों बाद किया गया।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में ‘मॉक ड्रिल’ के तहत रात आठ बजे से सवा आठ बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रखा गया और सरकारी इमारतों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर दी गईं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में ऐतिहासिक घंटा घर सहित लाल चौक सिटी सेंटर में भी लाइटें बंद कर दी गईं।अधिकारियों ने बताया कि 15 मिनट की अवधि के लिए व्यावसायिक गतिविधियां, वाहनों की आवाजाही और नियमित संचालन रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन शील्ड’ के बैनर तले राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा की गयी ‘मॉक ड्रिल’ का उद्देश्य आपात स्थितियों के लिए तैयारियों को मजबूत करना था।अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के विशेषज्ञों एवं कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों ने अभ्यास में भाग लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More