आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, भुज में बोले पीएम मोदी, अपना तिरंगा झुकाना नहीं चाहिए

राष्ट्रीय जजमेंट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि कच्छ से मेरा रिश्ता बहुत पुराना रहा है। कच्छ के लोग और उनका आत्मविश्वास हमेशा मेरा मार्गदर्शन करता रहा है। जब पहली बार नर्मदा का पानी कच्छ पहुंचा, तो वो दिन कच्छ के लिए किसी दिवाली से कम नहीं था, और ये एक अभूतपूर्व उत्सव था। सौभाग्य से आप सभी ने मुझे इस अवसर का कारण बनने का मौका दिया।मोदी ने कहा कि आज यहां 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। एक समय था जब पूरे गुजरात में इतनी बड़ी परियोजना की घोषणा नहीं होती थी, और अब एक जिले में इतने बड़े विकास कार्य का लाभ मिलेगा। ये परियोजना भारत को दुनिया की ब्लू इकॉनोमी बनाने में मदद करेगी, और ग्रीन एनर्जी का केंद्र भी बनाएगी। मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि भारत पर्यटन में विश्वास करता है। पर्यटन लोगों को एक साथ लाता है। लेकिन पाकिस्तान जैसा देश आतंकवाद को पर्यटन मानता है। यह दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है।उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी नीति को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया। जो भी हमें खून बहाएगा, उसे इसी तरह का जवाब मिलेगा। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर मानवता को बचाने और आतंकवाद को खत्म करने का मिशन है। उन्होंने कहा कि हमने 15 दिन तक इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा या नहीं, लेकिन शायद आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी है। जब उन्होंने कुछ नहीं किया, तो मैंने अपने सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपना तिरंगा झुकाना नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी मैं कच्छ के विकास को गति देने आता हूं तो मुझे लगता है कि मैं और कुछ करूंगा, कुछ नया करूंगा, और कुछ नया करूंगा… मन रुकने का नाम नहीं करता है। आज यहां विकास से जुड़े 50 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। एक समय था जब पूरे गुजरात में 50 हजार करोड़ की योजना सुनाई नहीं देती थी। आज एक जिले में 50 हजार करोड़ रुपए का काम हो रहा है। हमारा कच्छ हरित ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बन रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन एक नए प्रकार का इंधन है। आने वाले समय में कारें, बसें, स्ट्रीट लाइट्स… ये सभी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली है। कांडला,देश के तीन ग्रीन हाइड्रोजन में से एक है।मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि आपको पर्याप्त बिजली भी मिले और बिजली का बिल भी जीरो हो। इसलिए, हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। गुजरात के लाखों परिवार इस योजना से जुड़ भी चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। टूरिज्म एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में रोजगार है। आने वाले समय में यहां के पर्यटन में और विस्तार होगा। सी-फूड से लेकर टूरिज्म और ट्रेड तक… कोस्टल रीजन में देश एक नए इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More