मिशन शक्ति पर मोदी का संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन नहीं: चुनाव आयोग

0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मिशन शक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने यह फैसला इस मामले पर बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया।
कमेटी के मुताबिक, इस मामले में मास मीडिया के गलत इस्तेमाल से जुड़े एमसीसी के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं हुआ है।
मोदी ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित किया था। उन्होंने बताया था, “भारत ने तीन मिनट में अंतरिक्ष में लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में सैटेलाइट को मार गिराया। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है।’ मोदी के इस संबोधन को विपक्षी दलों ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया था और चुनाव आयोग में शिकायत की थी।
2-आंध्रप्रदेश: चंद्रबाबू ने कहा- मुख्यमंत्री होने के बावजूद मैं कुछ नहीं कर पा रहा

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में हाल ही में हुए कुछ अफसरों के तबादलों पर हताशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे, जबकि वाईएस जगनमोहन रेड्डी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर डीजीपी और एसपी का तबादला कर दिया। कर्नाटक में हाल ही में मंत्री के घर पर मारे गए छापे को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ही ईडी और आईटी की टीमों का गठन किया गया है।

3-तेलंगाना: निजामाबाद सीट पर 185 उम्मीदवार, बैलेट पेपर से डाले जाएंगे वोट

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि निजामाबाद सीट से 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने की वजह से यहां बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा।

3-छत्तीसगढ़: रमन सिंह के दामाद के ठिकानों पर पड़े छापे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डाॅ. पुनीत गुप्ता के अस्पताल पर छापे मारकर पुलिस ने कई दस्तावेज जब्त किए। रायपुर के एसपी आरिफ शेख का कहना है कि सरकारी अस्पताल में अधीक्षक रहते पुनीत ने 50 करोड़ से ज्यादा का गबन किया है। उनको नोटिस दिया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। उधर, रमन सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर उनके परिवार को निशाना बना रही है। कोर्ट में यह केस टिकने वाला नहीं है।

4-मुंबईः मुंबई उत्तर से उर्मिला मातोंडकर होंगी कांग्रेस प्रत्याशी
दो दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मुंबई उत्तर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। उर्मिला बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुई थीं| इससे एक दिन पहले जया प्रदा ने बीजेपी और दक्षिण सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहन बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन की थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More