राष्ट्रीय जजमेंट

बिहार: पटना में हवा में बदमाशों की गोलीबारी से दहशत, छह पुलिसकर्मी निलंबित

बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र में शनिवार शाम पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद अज्ञात बदमाशों ने हवा में कई बार गोली चलाई और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

सचिवालय के उपमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) साकेत कुमार ने संवाददाताओ को बताया, ‘‘अज्ञात बदमाश काले रंग की एसयूवी में सवार थे और उन्होंने बोरिंग कैनाल रोड क्षेत्र में हवा में कई बार गोली चलाई। संयोगवश, कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पंकज दराद भी उसी समय वहां से एक बैठक के बाद लौट रहे थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘एडीजी के सुरक्षा गार्ड ने बदमाशों को रोकने के प्रयास में जीपीओ गोलंबर के पास हवा में गोली चलाई, लेकिन वे तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए फरार हो गए। दराद ने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी।’’

एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जिस काली एसयूवी में सवार थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने हवा में कई बार गोली चलाई।

राष्ट्रीय जजमेंट

उप्र : चंदौली में ट्रक के पहिए के नीचे आने से साइकिल सवार युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शनिवार को एक तेज रफ़्तार ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर यातायात जाम कर दिया, बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया।

जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगन राज सिंह ने बताया कि हादसे में मृत युवक की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी तिलकू चौहान (35) के रूप में हुई है। वह मजदूरी का काम करता था।

तिलकू चौहान छित्तमपुर गांव के समीप मुगलसराय-पंचवटी मार्ग पर अपराह्न करीब 12:30 बजे साइकिल से जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बालू से लदे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक जाम की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव सिसोदिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त करने के साथ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय जजमेंट

पाकिस्तान से संबंध के आरोपों के समर्थन में सबूत न दे पाना मुख्यमंत्री शर्मा की कमजोरी: गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत ‍विश्व शर्मा का इन आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने में नाकाम रहना उनकी ‘कमजोरी’ है कि उनके (गोगोई) ‘‘पाकिस्तान के साथ संबंध हैं।’’

गोगोई ने पड़ोसी देश की कथित यात्राओं पर किसी प्रकार का स्पष्टीकरण जारी करने से बचते हुए कहा कि लोगों को धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि मुक्केबाजी के मुकाबले में ‘नॉकआउट पंच’ अंत में दिया जाता है।

गोगोई ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जोरहाट के माजुली इलाके में संवाददाताओं से कहा, “यह (राजनीति में) कोई नयी बात नहीं है, जब भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ ने मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, लेकिन जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री कुछ कहता है, तो हम उसके सबूत देने का इंतजार करते हैं। आईटी प्रकोष्ठ के पोस्ट और मुख्यमंत्री की टिप्पणियों में कुछ अंतर होना चाहिए।”

मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई पर आरोप लगाते रहे हैं कि उनके और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं।

गोगोई ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर शनिवार को कहा, “पहले दिन से ही हम सबूत मांग रहे हैं। सबूत न दे पाना उनकी कमजोरी है।” कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि आरोपों का समर्थन करने के लिए सबूत देने में देरी से शर्मा में ‘‘लोगों का भरोसा खत्म हो जाएगा।’’

शर्मा ने हाल ही में कहा था कि 10 सितंबर तक सभी सबूत जनता के सामने पेश कर दिए जाएंगे, जिसके बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “क्या यह कोई फिल्म है, जिसकी रिलीज की तारीख पहले से तय है? क्या हम ‘सिंघम 1’ या ‘सिंघम 2’ देख रहे हैं? ”

गोगोई ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, “नॉकआउट पंच (मुक्केबाजी के मैच में) अंत में दिया जाता है। सभी को धैर्य रखना होगा।”

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पड़ोसी देश का दौरा किया था, वहां प्रशिक्षण लिया था और खुफिया एजेंसी की स्थापना के लिए मिलकर काम किया था। गोगोई ने पाकिस्तान की उनकी यात्रा पर शर्मा की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा था कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी पहले पड़ोसी देश का दौरा कर चुके हैं।

राष्ट्रीय जजमेंट

केरल तट के पास लाइबेरियाई मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए

केरल अपतटीय क्षेत्र में 640 कंटेनर ले जा रहा लाइबेरियाई मालवाहक जहाज समुद्र में पलटकर डूब गया है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है। तटरक्षक बल ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘25 मई की सुबह, एमएससी ईएलएसए 3 तेजी से झुका और पलटकर डूब गया।’’

बयान में कहा गया कि जहाज पर मौजूद चालक दल के शेष तीन सदस्य जहाज छोड़कर समुद्र में कूद गए, जिन्हें भारतीय नौसेना के जहाज ‘आईएनएस सुजाता’ ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों से लैस जहाज ‘सक्षम’ को मौके पर भेजा गया है ताकि तेल रिसाव जैसी किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

बयान में कहा गया जहाज पर रखे 640 कंटेनरों में से 13 में रासायनिक रूप से संवेदनशील सामग्री थी, जबकि 12 कंटेनर कैल्शियम कार्बाइड से भरे हुए थे। आईसीजी ने कहा, ‘‘जहाज के टैंकों में 84.44 मीट्रिक टन डीजल और 367.1 मीट्रिक टन फर्नेस ऑयल था।’’

यह ध्यान में रखते हुए कि केरल का संवेदनशील तट क्षेत्र जीवंत जैव विविधता का आश्रय स्थल होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण भी है, तटरक्षक बल ने सभी संभावित स्थितियों से निपटने के लिए प्रदूषण नियंत्रण की तैयारियों को तेज़ कर दिया है और राज्य प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया है।

आईसीजी ने बयान में कहा, ‘‘तटरक्षक बल के विमान द्वारा तेल रिसाव की पहचान करने वाली उन्नत तकनीक की मदद से स्थिति का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल किसी भी प्रकार के तेल रिसाव की पुष्टि नहीं हुई है।’’

इसने कहा कि वह उत्पन्न हो रही स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और एमएससी ईएलएसए-3 के डूबने के बाद होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों की लगातार निगरानी कर रहा है।

समुद्री ईंधन ले जा रहा लाइबेरियाई कंटेनर जहाज शनिवार को केरल तट से लगभग 38 समुद्री मील दूर कई डिग्री झुक गया था, जिससे उसमें रखे कुछ कंटेनर समुद्र में गिर गए थे। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जहाज की मालिकाना कंपनी का एक और जहाज सहायता के लिए इलाके में पहुंच चुका है।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि जहाज पर मौजूद चालक दल के 24 सदस्यों में से 21 को बचा लिया गया है, जबकि कंपनी के निर्देशानुसार तीन लोग जहाज पर ही रहे। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान का नेतृत्व करने वाले तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना के पोत क्षेत्र में अपनी स्थिति बनाए हुए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी कंटेनर या तेल के रिसाव को न छुएं जो समुद्र के किनारे आ सकता है। एमएससी ईएलएसए-3 जहाज शुक्रवार को विझिगम बंदरगाह से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था।

शनिवार (24 मई) को अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट पर जहाज की मालिकाना कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया था कि उसका जहाज 26 डिग्री तक झुक गया है और तत्काल सहायता की आवश्यकता है। भारतीय तटरक्षक बल ने राहत एवं बचाव अभियान का समन्वयन किया और संकटग्रस्त पोत के पास अपने जहाजों तथा विमान को तैनात रखा।

जहाज के 24 सदस्यीय चालक दल में एक रूसी (कप्तान), 20 फिलीपीनी, दो यूक्रेनी और एक जॉर्जियाई नागरिक शामिल हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, इस बात की आशंका है कि कंटेनर और तेल सहित अन्य रासायनिक पदार्थ बहकर किनारे पर आ सकते हैं।

केएसडीएमए ने यह भी चेतावनी दी है कि तट के कुछ हिस्सों में तेल की परतें दिखाई दे सकती हैं। तटरक्षक बल ने पुष्टि की है कि जहाज में मरीन गैस ऑयल (एमजीओ) और अति निम्न सल्फर ईंधन तेल (वीएलएसएफओ) था।

राष्ट्रीय जजमेंट

बहराइच में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन प्रभाग के सुजौली वन रेंज के एक गांव में तेंदुए के हमले के कारण एक महिला की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी. शिवशंकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शनिवार रात सुजौली वन रेंज के रेंजर ने फोन करके उन्हें सूचित किया कि अयोध्यापुरवा गांव में अपने घर की खुली छत पर सो रही जाहिरा (48) पर तेंदुए ने हमला किया। महिला छत से नीचे खेत में गिर गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला के साथ उसके दो बच्चे भी सो रहे थे, उन्होंने तेंदुए से अपनी मां को बचाने के लिए संघर्ष किया और शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ खेतों की तरफ भाग गया।’’

डीएफओ ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को दस हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है।

शिवशंकर ने बताया कि महिला की मौत जंगल से बाहर रिहायशी क्षेत्र में हुई है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य विवरण आने पर औपचारिकताएं पूरी कर इसी हफ्ते उसके परिवार को सरकार द्वारा अनुमन्य पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More