मैं हर गाली को गहना बना लेता हूं: पीएम मोदी

0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार काे मैं भी चाैकीदार अभियान के तहत देशभर के 25 लाख चाैकीदाराें से ऑडियाे ब्रिज के जरिए संवाद किया। मोदी ने कहा, ”मैं आप सभी चौकीदारों से माफी मांगता हूं क्योंकि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बिना कुछ सोचे-समझे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और चौकीदार को चोर कह दिया।
चौकीदारों की तपस्या के सामने सवालिया निशान खड़ा कर दिया। कांग्रेस के चौकीदार चोर है के नारे पर उन्होंने कहा,  ”मैं हर गाली को गहना बना लेता हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”आजकल हर जगह चौकीदारों की ही चर्चा है, चाहे टीवी हो या ट्विटर, देश हो या विदेश, गांव हो या शहर, हर जगह चौकीदार शब्द की ही गूंज है। आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है और कह रहा है मैं भी चौकीदार।
मोदी ने कहा, ”हमे बहुत आगे बढ़ना है। अपने बच्चों को बहुत बड़ा बनाना है, उन्हें डॉक्टर बनाना है, इंजीनियर बनाना है, सेना का जवान बनाना है, देश का प्रधानमंत्री भी बनाना है। लेकिन हम सबको अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को बनाए रखना है।”
”आप किसी की परवाह नहीं करिए। हमें सेना पर गर्व होना चाहिए। जान की बाजी लगाकर सेना ने इतना पराक्रम किया। देश के दुश्मनों से हिसाब चुकता किया है। उधर, टुकड़ा-टुकड़ा समर्थन वाले लोग ये स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया। पाकिस्तान को चोट लगी, लेकिन चीख-पुकार हमारे देश मेें मची है। ऐसे लोगों को पहचानना होगा।”
सेना के जवान हों, पुलिस के जवान हों या कोई भी हों, दिन रात मेहनत करने वाले लोग हों। जो लोग बिना सोचे-समझे बोल रहे हैं। चौकीदार को चोर कह रहे हैं। इस तरह से हर चौकीदार के सामने उन्होंने सवालिया निशान खड़ा किया। वे मुझे गाली देते हैं। ये लोग हताशा-निराशा के गर्त में डूबे हैं। ये लोग आगे भी ऐसी बातें करेंगे। ये चौकीदारों को बदनाम करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढने वाले हैं।”
”आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है। चौकीदार ईमानदारी का पर्याय बन चुके हैं। ये नामदारों की फितरत है, कामदारों के लिए नफरत फैलाना। असहिष्णुता इनकी फितरत में हैं। कामदार प्रधानमंत्री बन जाता है, तो वो भी ये सहन नहीं कर पाते। कोई नाम से बड़ा नहीं होता, अपने काम और देश के प्रति निष्ठा और समर्पण से होता है। मैं यही कहूंगा चौकीदार साथियों से कि हमें बहुत आगे बढ़ना है।”
आपके ये शब्द कभी भूल नहीं सकता हूं। आप दूसरों के सपनों को सजाने का काम करते हैं। शिक्षक, डॉक्टर, जवान अपना काम करते हैं और ये सबसे बड़े चौकीदार हैं। जैसे आप अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, वैसे ही मैं भी अपने आपको चौकीदार मानता हूं। आपने हमें चौकीदारी का जिम्मा सौंपा है। मैं बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है।”
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार काे कहा कि यह अभियान जन आंदाेलन बन चुका है। मैं भी चाैकीदार हैशटैग 20 लाख बार ट्वीट किया जा चुका है। माेदी ने पिछले शनिवार काे ट्विटर पर लाेगाें से मैं भी चाैकीदार की शपथ लेने का आग्रह किया था।
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियाें ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चाैकीदार शब्द जाेड़ दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने कहा कि जमानत पर छूटे लाेगाें काे ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान से परेशानी है। जिनका परिवार और संपत्ति कठिनाई में है, उन्हें परेशानी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More