19 मार्च आज का राशिफल

0
मंगलवार 19 मार्च 2019 का पंचांग
? शक संवत 1940 माह फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि त्रयोदशी नक्षत्र मघा सूर्योदय 6.28 सूर्यास्त 6.29
⚛ शुभ मुहूर्त : सावातिल्ला त्रयोदशी
? मेष राशि: इस सप्ताह आपके समक्ष कई ऐसी परिस्थितियाँ आएंगी जिनसे आप भावनात्मक तौर पर आहत हो सकते है। किसी के साथ ग़लतफहमी पैदा होने या उनका सामना करने की सोच ही आपको विचलित कर सकती है। यहाँ तक कि कार्यस्थल पर भी काम में ध्यान लगाने में आपको परेशानी महसूस हो सकती है। हालांकि इस तरह की दिक्कतें आपको सिर्फ कुछ समय के लिए ही परेशान करेंगी इसके आसार हैं अपनी सोच को काबू कर, चीज़ों को स्वीकार करें तो यह समस्याएँ खुद-ब-खुद दूर हो सकती हैं। आपके लिये सलाह है कि सुबह शाम थोड़ा बहुत समय चित को एकाग्र करने पर भी लगायें इससे आप अच्छा महसूस करेंगें।
? वृषभ राशि: इस सप्ताह आपके समक्ष कई ऐसी परिस्थितियाँ आएंगी जिनसे आप भावनात्मक तौर पर आहत हो सकते है। किसी के साथ ग़लतफहमी पैदा होने या उनका सामना करने की सोच ही आपको विचलित कर सकती है। यहाँ तक कि कार्यस्थल पर भी काम में ध्यान लगाने में आपको परेशानी महसूस हो सकती है। हालांकि इस तरह की दिक्कतें आपको सिर्फ कुछ समय के लिए ही परेशान करेंगी इसके आसार हैं अपनी सोच को काबू कर, चीज़ों को स्वीकार करें तो यह समस्याएँ खुद-ब-खुद दूर हो सकती हैं। आपके लिये सलाह है कि सुबह शाम थोड़ा बहुत समय चित को एकाग्र करने पर भी लगायें इससे आप अच्छा महसूस
?‍❤‍? मिथुन: इस सप्ताह की शुरुआत में चंद व्यक्तिगत और व्यावसायिक समस्याएं आपकी चिंता का कारण बन सकती हैं। हालाँकि आप इन समस्याओं का हल निकालने का हरसंभव प्रयास करेंगे, लेकिन आपके व्यावसायिक जीवन में कुछ-ना-कुछ परेशानियां आपकी उन्नति की राह में रोड़े बन कर आ सकती हैं। आपके प्रयासों को प्रोत्साहन न मिलने से हो सकता है आपके स्वभाव में भी थोड़ा चिड़चिड़ापन आये, स्वयं को प्रेरित कर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। तय समयावधि में अपने सभी काम पूरे कर सप्ताहांत पर अपने परिजनों और मित्रों के साथ उत्तम समय व्यतीत करने का मौका भी आपको मिल सकता है। खर्च के मामले अपना हाथ थोड़ा टाइट रखें तो बेहतर है।
? कर्क: इस सप्ताह आपको अपने व्यक्तित्व में कुछ खास परिवर्तन की आवश्यकता हैं। हो सकता है आपके करीबी इस बदलाव को आपमें देखना चाहते हों। यदि पिछले कुछ समय से आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधो में आपको कुछ व्यावहारिक दिक्कतों से झूझना पड़ रहा है तो इस बारे में जरुर सोचें। आपको संयम से काम लेने की आवश्यकता है। उम्मीद है सप्ताहांत पर आपको इस परिवर्तन के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलें। करियर और व्यवसाय के मामले में आपको अपने लंबित कार्यों पर ध्यान देने की जरुरत है। किसी नई परियोजना के बारे में यदि विचार बना रहे हैं तो फिलहाल उचित समय नहीं है इसके लिये थोड़ा इंतजार करें।
? सिंह राशि: यदि पिछले कुछ समय से आपके निजी जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो इस सप्ताह आपको उनसे राहत मिलेगी और आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्यों को हासिल करने की और अग्रसर होंगे। रोमांटिक जीवन के लिहाज से तो यह समय आपके लिये बहुत ही भाग्यशाली साबित हो सकता है। आपकी मुलाकात अपने खास से हो सकती है। विवाहित जातकों का अपने जीवन साथी पर विश्वास और भी गहरा होगा। आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति पहले से बेहतर रहने के आसार हैं। इस समय भविष्य के लिये कुछ बचत करने का विचार कर सकते हैं। व्यवसायी जातकों के लिये इस समय सोच-समझकर किया गया निवेश फायदेमंद हो सकता है।
?? कन्या राशि: यदि पिछले कुछ समय से किन्ही कारणों से आपका कोई काम रुका हुआ है तो प्रयासरत रहें उसके पूरा होने का आसर हैं। आपके लिये यह समय ऐसा है कि आप जीवन के हर क्षेत्र में एक राहत और तसल्ली का अनुभव करें। घर से लेकर दफ्तर तक आपसे अपेक्षाएं रखने वाले आपसे संतुष्ट रहें इसकी उम्मीद भी की जा सकती है। हालांकि आपको अपनी प्राथमिकताओं और विचारों को व्यवस्थित करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है और इसके लिये आप थोड़े एकांत और समय की जरुरत भी महसूस करें। यदि पिछले कुछ समय में संबंधों में गलतफहमियां पैदा हुई हैं तो सारी दूर हो सकती हैं और मधुर संबंधों का आनंद आप उठा सकते हैं।
⚖ तुला राशि: इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं। हो सकता है आपको कार्यस्थल पर नये दायित्वों के साथ अपेक्षित या लंबित पदोन्नति मिले, या फिर यह भी हो सकता है कि घर में किसी नये मेहमान का स्वागत करने का अवसर भी आपको मिले जो आपके घर को खुशियों से भर दे। व्यवसायी जातकों के लिये यह समय व्यस्तता भरा हो सकता है। काम के दबाव के चलते हो सकता है आपके लिये परिजनों के लिये पर्याप्त समय निकाल पाना मुश्किल हो। जितना संभव हो सके अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाये रखने की कोशिश करें। सप्ताहांत पर अपने खास के साथ आनंदित पल बिताने का भरपूर अवसर आपको मिल सकता है।
? वृश्चिक राशि: यह सप्ताह आपके लिये व्यस्तताओं भरा हो सकता है। काम के दबाव से आप थकान और तनाव भी महसूस कर सकते हैं। आपको अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहने की हिदायत दी जाती है। हालांकि आपको कड़ी मेहनत से घबराना नहीं चाहिये क्योंकि यही समय आपके भविष्य के लिये सुनहरे अवसरों का रास्ता भी तैयार करेगा। व्यस्त जीवन में अपने किसी खास दोस्त का साथ आपमें ऊर्जा भर सकता है। आर्थिक रुप से आपका हाथ भले थोड़ा तंग हो सकता है लेकिन इसका समाधान भी आपको आसानी से मिल सकता है। सप्ताहांत पर अपने प्रियजनों के साथ बिताया समय आपको तो खुशी देगा ही साथ ही आपके चाहने वाले भी इससे खुश हो सकते हैं।
? धनु राशि: इस सप्ताह आपके लिए एक ख़ास सलाह है कि आप कुछ भी करें, कोई भी फैसला लें सोच-समझ कर और किसी से परामर्श करने के बाद ही लें। क्योंकि संभव है कि इस सप्ताह आप जल्दबाजी में गलत फैसलें ले सकते है। छोटी-छोटी बातों में अपना आपा खो दें इसके भी आसार है, जितना हो सके इन्हें नज़रंदाज़ करें जो कि आपके लिये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। साथी की सलाह आपके लिये सहायक हो सकती है। संपत्ती संबंधी लेन-देन आपके लिये लाभकारी हो सकता है। यदि आपकी संपत्ती का पैसा कहीं रुका हुआ है तो प्रयास करें उसके मिलने के आसार हैं। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देख सकते हैं बशर्ते थोड़ा संभल कर चलें।
? मकर राशि: घर हो या दफ्तर इस सप्ताह आप किसी भी तरह के विवाद या बहसबाजी से दूर ही रहें तो बेहतर होगा। नौकरी या व्यवसाय के मामले में सावधानी बरतें और किसी पर आश्रित होने या फिर किसी पर बहुत ज्यादा विश्वास करने से बचें। पूरी संभावना है कि आपका कोई करीबी ही आपको मात देने पर तुला हो। भावुक होकर या फिर आवेश में आकर कोई भी फैसलां न करें बल्कि शांत रहते हुए हर पहलु की अच्छे से जांच-पड़ताल कर अपने निर्णय पर दृढ़ता से डटे रहें। इस समय आपको दूसरों की आलोचना से भी आहत होने की बजाय प्रेरित होने की आवश्यकता है। अविवाहित प्रेमी जातकों के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है लेकिन विवाहित जातकों के संबंध प्रागढ़ होने की उम्मीद की जा सकती है।
⚱ कुंभ राशि: आपके व्यक्तिगत जीवन के लिहाज से यह समय बहुत ही भाग्यशाली है। काम का कोई खास दबाव इस सप्ताह पर शायद न रहे जिससे परिवार या अपने चाहने वालों के साथ एक अच्छा समय बिताने का अवसर आपको मिल सकता है। किसी छोटी-मोटी पर यात्रा पर जाने की योजना भी आप बना सकते हैं। लंबे समय के बाद अपने किसी खास दोस्त से मुलाकात आपके जीवन में ढ़ेर सारी खुशनुमा यादों का स्वागत कर सकती हैं। वहीं इसकी भी संभवानाएं हैं कि कोई पुराना दर्द भी उभर कर आ जाये इसलिये आपके लिये सलाह है कि सकारात्मक सोच और आशावादी नजरिये के साथ अच्छे अनुभवों को याद रखें और बुरी यादों को बिसार दें। आर्थिक रुप से स्थिति सामान्य बनी रहने के आसार हैं।
? मीन राशि: इस सप्ताह आपके जीवन में कुछ बहुत ही महत्त्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। काम के सम्बन्ध में आपको कुछ ज़रूरी व्यवसायिक फैसलें लेने पड़ सकते हैं। आपका यह फैसला अच्छे और बूरे दोनों ही परिणाम आपके लिये लेकर आ सकता है। इसलिये जो भी फैसला करें उसे पूरे विचार-विमर्श के बाद ही करें। इस सप्ताह आपकी जेब भी हल्की होने के आसार हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है। हो सकता है किसी करीबी की मदद भी आपको करनी पड़े। कुलमिलाकर इस सप्ताह आप कशमकश में रहें इसकी संभावना है लेकिन सप्ताहांत पर आप सोच सकते हैं जो हुआ अच्छा हुआ और जो होगा वह भी अच्छा ही होगा।
ज्योतिर्विद पं उमाकांत दुबे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More