बागपत: जयंत चौधरी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं से लगवाए गए ठुमके

0
बागपत। मतदाताओं को रिझाने के लिए रविवार को राष्ट्रीय लोकदल की ओर से केडवा में आयोजित जनसभा में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इन बालाओं का इस्तेमाल आरएलडी प्रत्याशी जयंत चौधरी की सभा में भीड़ इकट्ठा करने के लिए आयोजकों ने किया था।
कई घंटो तक बालाओं को डीजे पर नचवाया गया, तब जाकर कहीं प्रोग्राम में भीड़ इकट्ठा हुई। यहां हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया है।
आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत से बसपा-सपा गठबंधन के साझा प्रत्याशी हैं। रविवार को जयंत चौधरी की एक चुनावी सभा केडवा गांव में आयोजित की गई। जिसमें आयोजकों ने बार बालाओं से डांस करवाया।
जयंत चौधरी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले बार बालाओं ने डांस किया और गठबंधन के प्रत्याशी जयंत चौधरी को जिताने की अपील की। आरोप है कि इस सभा में आरएलडी कार्यकर्ता खुलेआम हथियार लेकर पहुंचे थे।
जब आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से अश्लील डांस ओर हथियारों के मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ दिया है। इससे पहले भी बागपत के नंगला गांव हुई जनसभा विवादों में रही थी। वहां आरएलडी कार्यकर्ताओं द्वारा मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की गई थी और उनके कैमरों को तोड़ने और छीनने का प्रयास भी हुआ था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More