18 मार्च आज का राशिफल
सोमवार 18 मार्च 2019 का पंचांग
? शक संवत 1940 माह फाल्गुन पक्ष शुक्ल तिथि द्वादशी नक्षत्र अश्लेषा सूर्योदय 6.29 सूर्यास्त 6.29
⚛ शुभ मुहूर्त : गोविंद द्वादशी, प्रदोष व्रत
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, सोमवार, आश्लेषा नक्षत्र और सुकर्मा योग है। आज गोविन्द द्वादशी है। आज के दिन भगवान विष्णु की गोविन्द नाम से पूजा का विधान है। इसके अलावा आज सोम प्रदोष व्रत भी है।
दरअसल द्वादशी तिथि आज शाम 05:44 तक ही रहेगी। उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी और हर माह की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है। अतः आज गोविन्द द्वादशी के साथ ही प्रदोष व्रत के दिन कौन-से खास उपाय करके आप जीवन में लाभ पा सकते हैं और अपने करियर में सफलता हासिल कर सकते हैं।
? मेष राशि – आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा । किसी दोस्त की पार्टी का इनविटेशन आ सकता है । वहां आप काफी इंज्वाय करेंगे । ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं । इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । आपको एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार मिलने के योग हैं । घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सोसाइटी के लोग आपसे घर पर मिलने आ सकते हैं । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । गाय के चरण स्पर्श करें, सफलता आपके कदम चूमेगी ।