कुशीनगर: एक ही कमरे में मिले मां-बेटे व नानी के सड़े-गले शव

0
कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पचार में शुक्रवार को टीनशेड से बने मकान में तीन लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लिया। शव कई दिन पुराना होने के कारण उसमें कीड़े पड़ने के साथ उसमें से दुर्गंध आ रही थी।
तीनों शव मां-बेटे व नानी के बताए जा रहे है। इस तीहरे हत्याकांड में प्रेम प्रसंग और कच्ची शराब के तार जुड़ने की चर्चाओ सें बाजार गर्म रहा। सभी के चेहरे के पास सफेदं रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला है, जिसके जहरीला पदार्थ होने की बात कही जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने जल्द मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पचार निवासी 40 वर्षीय महिला रंभा पत्नी स्व. वीर बहादुर, उसके 12 वर्षीय पुत्र रामचन्द्र, उसकी 60 वर्षीय माता खेदना पत्नी हरी निवासी खभराभार का शव शुक्रवार दोपहर टीनशेड के बने मकान में रखे गए एक चौकी पर मिला।
मकान से आ रही तेज दुर्गध के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि तीनों की मौत कई दिन पहले हो चुकी है, शवों में कीड़े पर गए थे।
बताया जा रहा है कि मृतक रंभा के पति वीर बहादुर की भी हत्या चार वर्ष पूर्व होली के दिन की गई थी। जिसके आरोप में मृतक के दोनों सगे भाई दरोगा साहनी और मनोहर साहनी डेढ़ वर्ष पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हो कर घर आये थे।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती 12 मार्च को मनोहर साहनी की लड़की की शादी थी। इस बात की चर्चाएं जोरो पर है कि शादी के ही दिन इस घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शादी के दूसरे दिन मनोहर के कमाने बाहर चला गया। वहीं
दूसरा भाई दरोगा रंभा और उसके बेटे के साथ वहीं रहा था। जो कुछ दिन पहले मकान का टीनशेड तोड़ चावल चोरी कर मौके से फरार हो गया। उसकी दिन के बाद से घर का दरवाजा नहीं खुला और उसके बाद मकान से आ रही तेज दुर्गध की सूचना लोगो ने पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में किया। मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन जय नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक गौरव वंशवाल ने घटना स्थल का मुआयना कर तहकीकात की। पुलिस के अनुसार शव देखने से लग रहा है कि इनकी मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई है।
एसपी राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असल कारण मालूम होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More