दिल्ली: चलती कार में लगी आग मामले में, मृतिका के घरवालों ने बताया ये हादसा नही साजिश है

0
नई दिल्ली। रविवार शाम दिल्ली के अक्षरधाम मन्दिर के पास एक गाड़ी में अचानक आग लगने से एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई थी, जबकि कार चला रहा महिला का पति और एक बेटी की जान बच गई।
अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मृतिका अंजना मिश्रा के परिवार वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है।
35 साल की मृतका अंजना मिश्रा के परिवावालों ने आरोप लगाया कि ये हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है। अंजना के पति उपेन्द्र मिश्रा के अलावा उसकी 4 साल की बेटी निक्की भी इस घटना में बच गई।
अंजना के परिवार वालों ने बताया कि बच्ची बार-बार हाथ से इशारा करके बता रही है कि पापा ने माचिस जलाई परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उपेन्द्र अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था और हमेशा मार पीट करता था। 3 बेटियां होने के कारण भी वो खुश नहीं था।
अंजना के परिवार कहना है कि उपेन्द्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने से वो मना करती थी। जिस कार में आग लगी वो कार उपेन्द्र ने कब खरीदी या कहां से आई इस बात को लेकर भी अंजना के घरवालों को कुछ नहीं पता।
2005 में अंजना और उपेन्द्र की शादी हुई थी. 3 साल पहले वो लोग गाजियाबाद के लोनी में शिफ्ट हुए थे। अंजना के पति उपेन्द्र से मिली जानकारी के मुतबिक जिस डट्सन गो कार में आग लगी वो बीते शुक्रवार को ही एक एप बेस्ड टैक्सी कम्पनी से उसने खरीदी थी।
सोमवार से उसके भाई ने गाड़ी एक टैक्सी कम्पनी के लिए चलाना शुरू करना था। गाड़ी 2018 मॉडल की सेकंड हैंड थी और उसमे पहले से ही सीएनजी फिट थी।
दरअसल, रविवार शाम गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले उपेन्द्र मिश्रा अपनी पत्नी अंजना और तीन बेटियों माही (6 साल), सिद्धि (4 साल) और निक्की (1 साल) के साथ कालकाजी मंदिर दर्शन करने के बाद अक्षरधाम मंदिर की तरफ जा रहे थे।
तभी अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी मे अचानक आग लग गयी। उपेन्द्र अपनी एक 4 साल की बेटी निक्की के साथ बाहर निकलने में कामयाब हो गया लेकिन पत्नी और 2 बेटियां गाड़ी में ही फंसी रह गयी थी।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More