नई दिल्ली। रविवार शाम को परिवार के चार लोग कहीं जा रहे थे, तभी अक्षरधाम मंदिर के पास नोएडा जाने वाले फ्लायओवर पर चलती कार में अचानक आग लग गई और पीछे बैठी महिला और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।
आसपास मौजूद लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार में बैठे दो बच्चे और एक महिला उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स और एक बच्चा कार से बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। दमकल की गाड़ियों ने सूचना पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस कार में सीएनजी सिलेंडर लगा था, जिससे कार देखते-देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। इस दौरान कार ड्राइव कर रहा शख्स एक बच्चे के साथ बाहर आ गया, जबकि एक महिला और दो बच्चे अंदर फंस गए और जिंदा जल गए।