बिहार संपर्क क्रांति में बम की अफवाह, गोंडा में पूरी छानबीन के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना

राष्ट्रीय जजमेंट

बिहार से दिल्ली जा रही एक ट्रेन में बम रखा होने की सूचना मिलने पर गोंडा में सुरक्षाबलों ने पूरी छानबीन करके ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार की रात यह जानकारी दी।गोंडा पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम दरभंगा से नयीदिल्ली जा रही 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दिल्ली नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई।
एएसपी ने बताया कि इसके बाद उच्च स्तर से तत्काल नागरिक पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क कर ट्रेन की सघन तलाशी लेने का निर्देश मिला।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंचे सुरक्षाबलों ने शाम 7:30 बजे ट्रेन के गोंडा जंक्शन पर पहुंचते ही घेर लिया और ट्रेन को खाली करवाकर श्वान दस्ते की सहायता से छानबीन की। उन्होंने बताया कि कहीं से कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई।उन्होंने कहा कि पूरी जांच पड़ताल के उपरांत करीब 10 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना की गई। गोंडा जीआरपी के निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाले का पता लगाया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More