लखनऊ: बसपा की पूर्व सांसद कैसर जहां पति समेत कांग्रेस में हुईं शामिल

0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की आमद की आहट के साथ-साथ दल बदल का खेल भी बढ़ने लगा है। सोमवार को इस दल बदल राजनीति में कांग्रेस का कुनबा उस वक्त बढ़ गया, जब सीतापुर से सांसद रह चुकीं बसपा नेत्री कैसर जहां और
उनके पति लहरपुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक जासमीर अंसारी समेत समर्थकों ने बसपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। सभी को आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने सदस्यता ग्रहण कराई।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा समाज के दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित समाज की लड़ाई लड़ती रही है और आने वाले दिनों में 2019 के चुनाव में केन्द्र की मौजूदा सरकार ने जो देश के युवाओं, किसानों के साथ विश्वासघात किया है उस लड़ाई को न केवल मजबूती से लड़ेगी अपितु जीतेगी।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार का गठन करेगी, जिसमें समाज का हर तबका अपने आपको सम्मानित एवं गौरवान्वित महसूस कर सके।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने के पहले पूर्व सांसद कैसर जहां व उनके पति पूर्व विधायक जसमीर अंसारी ने कांग्रेस महासचिव प्रयंका गांधी से नई दिल्ली में मिले और पार्टी को यूपी में मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
बृजेन्द्र ने बताया कि आज कैसर जहां और उनके पति  के अतिरिक्त लखनऊ के निवासी सीआरपीएफ के पूर्व आई.जी. रिटायर्ड आईपीएस आफताब अहमद खान, चैम्बर आफ कामर्स के वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार एवं मो. फारूख खान एडवोकेट ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व बसपा प्रत्याशी अशफाक खां, जिला पंचायत सदस्य शाकिर, सभासद रिजवान, अब्दुल खालिद, नौशाद खां के अलावा लहरपुर नगरपालिका से सभासदगण अब्दुल मतीन राणा, अब्दुल मोबीन, मो. अब्दुल फारूख, नसीर खां, मुन्नी देवी, राजू खां, इसरार, सुहैल खां, दिलीप जोशी, राजकुमार, सुशील मिश्रा,
रऊफ, वसीम अंसारी, रिजवान खां, सईद अहमद, इस्लामुद्दीन, सौरभ पुरी, अयाज खां, शाबान, प्रेमकान्ती एवं शमशाद आदि सभासदगणों ने भी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती कैसर जहां के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More