खत्म हो गई अदावत! केशव मौर्य ने फिर की CM योगी की तारीफ, जानें इस बार क्या कह दिया?

राष्ट्रीय जजमेंट

उत्तर प्रदेश की सियासत को लेकर पिछले दिनों एक खबर जबरदस्त तरीके से उफान पर थी। खबर यह थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। लेकिन केशव प्रसाद मौर्य हाल के दिनों में देखें तो जबरदस्त तरीके से योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। आज एक बार फिर से उन्होंने जबरदस्त तरीके से योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि योगी जी के रहते राष्ट्रभक्ति और रामभक्ति से कोई समझौता नहीं होगा। इतना ही नहीं, केशव मौर्य ने तो योगी के शासन को पूरी तरीके से सुशासन बताया और कहा कि वह बाबूजी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं।

दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम नेता मौजूद रहे। इसी दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाबूजी की सरकार थी, तब भी राष्ट्रभक्ति और राम भक्ति से समझौता नहीं किया गया और आज जब योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है तो भी इसे समझौता नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चल रही है और प्रदेश की सरकार बाबूजी के पदचिन्होंपर चल रही है। देशभक्त और राम भक्त में कोई फर्क नहीं। हम सबको मिलकर देश विरोधी लोगों से निपटना होगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल्याण सिंह के समय में उत्तर प्रदेश में सुशासन था, ठीक आज वैसा ही सुशासन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में है। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि जिस तरह की चर्चाएं योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के लिए थी, वैसा कुछ भी नहीं है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के भीतर सब कुछ ठीक-ठाक हो गया है। इससे पहले भी योगी की केशव मौर्य ने तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी का “डबल इंजन” देश में सबसे अच्छा काम कर रहा है। केशव मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा देश के साथ-साथ राज्य में भी सत्ता में है। लोग जानते और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन सरकार देश में सबसे अच्छा काम कर रही है।

इसके साथ ही केशव मौर्य ने पूछा कि क्या दुनिया में पीएम (नरेंद्र) मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है, और क्या देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा सीएम है? मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा, ”जब हमारे पीएम मोदी दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेता हैं और जब हमारे सीएम देश में सबसे अच्छे हैं, तो सबसे अच्छा काम हो रहा है।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More