संगम में डुबकी लगाने से नहीं धुलेंगे पीएम मोदी के पाप: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संगम में डुबकी लगाने व शाही स्नान करने पर तंज कसा है। मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय संगम में स्नान से मोदी सरकार द्वारा पिछले लगभग पाँच वर्षों में की गई चुनावी वादा ख़िलाफी, जनता से किया विश्वासघात व सरकारी ज़ुल्म-ज़्यादती के पाप धुलने वाले नहीं है।