भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट ऑयल इंडिया के कुएं से गैस का हो रहा रिसाव

0
जोधपुर। जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित डांडेवाला में ऑयल इंडिया के एक कुएं से गैस का रिसाव हो रहा है। तीन दिन से जारी गैस रिसाव को को रोकने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों ने मोर्चा संभाल रखा है।
ऑयल इंडिया का कहना है कि गैस रिसाव को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है और शनिवार तक इसे पूर्णतया रोक दिया जाएगा।
डांडेवाला में ऑयल इंडिया के एक प्रोडक्शन वेल से बुधवार सुबह रिसाव शुरू हो गया। गैस का दबाव अधिक होने के कारण पूरे क्षेत्र को सील कर रिसाव रोकने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया। हालांकि इस क्षेत्र में आबादी नगण्य ही है। एक अधिकारी ने बताया कि कल तक गैस का दबाव बहुत अधिक था। आज इसे नियंत्रित कर दिया गया है और अब दबाव एक चौथाई ही रह गया है। उन्होंने दावा किया कि कल तक रिसाव को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2015 में डांडेवाला क्षेत्र के एक कुएं से गैस का रिसाव कई दिन तक जारी रहा था। बाद में कंपनी ने ओएनजीसी से तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से इस रिसाव पर काबू पाया था। डांडेवाला के कुओं से गैस रामगढ़ स्थित विद्युत संयंत्र को भेजी जाती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More