खुल गई उद्धव ठाकरे के झूठ की पोल, फडणवीस ने आदित्य को मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार करने के दावे पर साधा निशाना
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा कि आदित्य को मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार कर देवेंद्र फडणवीस दिल्ली जा रहे थे। ये बात खुद फडणवीस ने मुझे बताई लेकिन उन्होंने मेरे अपने लोगों के सामने मुझसे झूठ बोला। उद्धव ठाकरे के सीक्रेट ब्लास्ट पर देवेन्द्र फडणवीस ने पलटवार किया है। अमरावती में एक चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के इस दावे को खारिज कर दिया है। ये वो लोग हैं जो झूठ तो बोलते हैं लेकिन सोच-समझकर बोलते हैं। आज तो अनर्थ हो गया। सच बोलने के लिए सोचना नहीं पड़ता, झूठ बोलने के लिए सोचना पड़ता है। एक बार झूठ बोलने पर बार-बार झूठ बोलना पड़ता है, तब कहीं जाकर पोल खुलती है।
Comments are closed.