राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री पर तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार किया और कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना उनकी डिग्री की तरह नहीं है।ठाकरे ने कहा, शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) द्वारा धरती पुत्रों के अधिकारों की लड़ाई के लिए पार्टी स्थापित की गई। ऐसी शिव सेना को फर्जी कहा जा रहा है। पीएम मोदी से मुखातिब उद्धव ने कहा, इसे फर्जी कहना ठीक नहीं, यह आपकी डिग्री नहीं है।’
देश में गठबंधन सरकार जरूरी
ठाकरे ने देश में गठबंधन सरकार की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि देश में मजबूत सरकार होनी चाहिए, लेकिन अब हकीकत बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा और पीएम मोदी को 10 साल का वक्त दे चुकी है, अब उनकी विदाई का समय आ चुका है। विपक्षी दलों का गठबंधन- INDIA 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा।
Comments are closed.