जयंत ने RLD कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह, बोले- भारत रत्न कोई छोटा पुरस्कार नहीं, अखिलेश पर भी साधा निशाना

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत सिंह चौधरी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के साथ हाथ मिलाने के अपने फैसले का श्रेय केंद्र द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और अपने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने को दिया। मुजफ्फरनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए, जयंत ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए कहा कि भारत रत्न “कोई छोटा पुरस्कार नहीं है” और लोग “अपने मान सम्मान के लिए सब कुछ बलिदान कर देते हैं”।जयंत चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल हमें हराना चाहते थे और “इसलिए मैंने लोगों की सेवा के लिए राजनीति में कुछ कड़वे फैसले लिए हैं।” एनडीए से हाथ मिलाने पर उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में रणनीति होनी चाहिए। शतरंज की तरह राजनीति में भी ऐसी चाल होनी चाहिए कि विरोधी हमें हरा न सकें। उन्होंने कहा कि हम रालोद कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कृषि के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में अभी भी विकास की जरूरत है। अब इस सरकार के पास दृढ़ इच्छा शक्ति है और उनकी नजर में कोई भी काम छोटा नहीं है। उन्होंने कहा, ”जो सरकार चौधरी साहब को भारत रत्न दे सकती है, वह किसानों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।” उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 6 और 7 का गणित पढ़ा रहे हैं, लेकिन अब हम 1+1, 11 हैं।’ उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुझे आपके लाभ के लिए काम करने का अधिकार है। आपने भगत सिंह के परिजनों का सम्मान किया था। मुझे चौधरी सूरजमल जी की भी याद आ रही है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।जयंत ने कहा कि ”ऐसे तीन क्षेत्र हैं जहां लोग मुझे जानते हैं। एक मथुरा, दूसरा बागपत जहां चौधरी चरण सिंह और अजित सिंह जीते। तीसरा, कैराना। तुम्हें इशारे से ही समझ जाना चाहिए।” प्रमुख ने साफ किया कि बीजेपी कार्यकर्ता बागपत में कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। लाठीचार्ज झेलने की जरूरत नहीं है। हम उनके साथ खड़े हैं। मैं उनकी मदद करता, लेकिन विपक्ष ने हमारी सीट काट दी। आपने जो पगड़ी पहनी है, वह आपका सम्मान है।” ऊन में रैली से पहले रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More