नई दिल्ली: यूपी में लोनी के महमूदपुर गांव में सरपंच के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या करने वाले इनामी बदमाश को साथियों समेत पूर्वी दिल्ली के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय सुमित निवासी फरीदाबाद, 28 वर्षीय विकास निवासी मानेशर गुरूग्राम ओर 46 वर्षीय गुरविंदर उर्फ सोनू निवासी तिलक नगर, दिल्ली के रुप में हुई है। आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और चोरी की एक कार बरामद की है। आरोपी सुमित की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि जिले की एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए चिल्ला फ्लाईओवर के पास पार्किंग में इकट्ठा होने वाले हैं। टीम ने सोमवार को पार्किंग के पास जाल बिछा दिया। इस बीच आरोपी मारुति स्विफ्ट कार में वहां पहुंचे। उन्हें काबू करने का प्रयास किया तो सुमित ने तमंचा निकालकर पुलिस पर तान दिया। गोली चलाने से पहले सुमित ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद कार को पलवल सदर थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था। आरोपी कार को बेचने की फिराक में थे। जांच में पता चला है कि सुमित फरीदाबाद के गैंगस्टर बिन्नू भाइ सरवाली गैंग का मेंबर है। वह बिन्नू जैसा ही बनना चाहता था। सरपंच प्रत्याशी प्रमोद की हत्या के बाद विकास ने उसे पनाह दी गई थी। विकास टेंट हाउस चलाता है। गुरविंदर का मायापुरी मार्केट में कबाड़ के वाहन खरीदने का कारोबार है। सुमित ने खुलासा किया है कि अपने दोस्त सचिन कसाना व उसके भाई कपिल कसाना के कहने पर उसने सरपंच प्रत्याशी कसाना की हत्या की थी। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Comments are closed.